Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Nowमुख्यमंत्री धामी ने किया आईएसबीटी औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश

मुख्यमंत्री धामी ने किया आईएसबीटी औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को आईएसबीटी देहरादून का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी में यात्रियों के बैठने, पेयजल, स्वच्छता, शौचालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाय।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अंदर यात्रियों को बैठने के लिए बैंच की पूरी व्यवस्था की जाय। यह सुनिश्चित हो कि पेयजल आपूर्ति बाधित न हो। शौचालय में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड परिवहन निगम के काउंटर का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत सभी जानकारियां बोर्ड पर चस्पा की जाए। बुजुर्ग लोगों को आवागमन के लिए कोई दिक्कत न हो, काउंटर पर उनकी सहायता के लिए व्यवस्था की जाय। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में जाकर यात्रियों से बातचीत की एवं विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

 

भू-कानून में संशोधन हेतु गठित समिति की बैठक हुई आयोजित

देहरादून, प्र.उप राजस्व आयुक्त राजस्व परिषद श्री देवानंद ने जानकारी दी कि बुधवार को बीजापुर अतिथि गृह के सभागार कक्ष में भू-कानून में संशोधन हेतु गठित समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में प्राप्त प्रत्यावेदन पर विचार करते हुए उ०प्र० जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम-1950 की विभिन्न धाराओं पर हिमाचल प्रदेश के भू-कानून के परिपेक्ष्य में चर्चा की गयी। निर्णय लिया गया कि इस विषय में सभी संबंधित के सुझाव प्राप्त किये जायेगे तथा यथा आवश्यकता उनके साथ विचार विमर्श किया जायेगा।

बैठक में समिति के अध्यक्ष श्री सुभाष कुमार (आई०ए०एस०) सेवानिवृत्त, सदस्य श्री अरूण कुमार ढौंडियाल,आई०ए०एस० (से०नि०), श्री डी०एस०गर्व्याल, आई०ए०एस० (से०नि०) तथा सदस्य सचिव श्री बी०वी०आर०सी० पुरुषोत्तम सचिव राजस्व उत्तराखण्ड शासन उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments