(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग-प्रधानमंत्री के सलाहकार भास्कर खुल्बे व पीएमओ मे तैनात उप सचिव मंगेश घिल्डियाल आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत केदारनाथ धाम पहुंचे जहां उन्होंने केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बता दें कि केदारनाथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है । केदारनाथ आपदा के बाद धाम को संवारने का कार्य जोरों पर चल रहा है । रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी रहते हुये वर्तमान मे प्रधानमंत्री कार्यालय में उपसचिव मंगेश घिल्डियाल ने केदारनाथ पुननिर्माण कार्यों को जो गति प्रदान की उसकी आम जनता से लेकर शासन सत्ता तक उनकी खूब सराहना की गई।
आज प्रधानमंत्री के सलाहकार भाष्कर खुल्बे के साथ मंगेश घिल्डियाल ने केदारनाथ पंहुचकर मंदिर परिसर, शंकराचार्य समाधि स्थल, संगम तट, पैदल मार्ग सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया।इसके साथ ही उन्होने पुननिर्माण कार्यों में लगे अधिकारियों से बातचीत कर उन्हें जरुरी दिशा निर्देश भी दिए। केदारनाथ पुननिर्माण कार्यों पर संतोष ब्यक्त करते हुये उन्होंने राज्य सरकार की सराहना की।
इससे पूर्व केदारनाथ धाम पहुंचने पर तीर्थ पुरोहितों, उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड, जिला पुलिस- प्रशासन ने उनकी अगवानी एवं स्वागत किया।
इस अवसर पर पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मनुज गोयल सहित देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी आदि मौजूद रहे।
इसके बाद प्रधानमंत्री के सलाहकार बद्रीनाथ धाम के लिये रवाना हुये।जहां उन्होंने श्री बदरीनाथ धाम मास्टर प्लान का जायजा लिया।
Recent Comments