‘ओएनजीसी ग्रेजुएट ट्रेनी भर्ती का गेट परीक्षा 2020 पास करने वाले स्कॉलर्स को लंबे समय से इंतजार था. ओएनजीसी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार ये भर्ती जियो साइंस डिसिप्लिन के अंतर्गत हो रही है’
नई दिल्ली, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी ओएनजीसी ने पोस्ट ग्रेुजएट ट्रेनी पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. ओएनजीसी के पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी पदों पर भर्ती गेट 2020 के माध्यम से होगा. ओएनजीसी ग्रेजुएट ट्रेनी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2021 है. पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी पद के लिए आवेदन ओएनजीसी की वेबसाइट www.ongcindia.com पर जाकर करना है |
ओएनजीसी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रेजुएट ट्रेनी की कुल 313 वैकेंसी है. यह पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी की भर्ती जियो साइंस डिसिप्लिन में हो रही है. इस भर्ती के लिए सिर्फ गेट 2020 का स्कोर ही वैलिड होगा. ऐसा नोटिस में कहा गया है. गेट 2019 और गेट 2021 का स्कोर वैलिड नहीं होगा |
ओएनजीसी ग्रेजुएट ट्रेनी भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रारंभ- 22 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 17 अक्टूबर 2021
ओएनजीसी पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी भर्ती में ट्रेड वाइज वैकेंसी
सीमेंटिंग- 07
सिविल- 18
ड्रिलिंग- 28
इलेक्ट्रिकल- 39
इलेक्ट्रॉनिक्स- 05
इंस्ट्रूमेंशन- 32
मैकेनिकल- 31
केमिकल- 16
पेट्रोलियम- 12
रिजरवायर- 07
केमिस्ट- 15
जियोफिजिक्सिस्ट (सरफेस)- 24
जियोफिजिक्सिस्ट (वेल)- 12
मैटेरियल मैनेजमेंट ऑफिसर- 12
ट्रांसपोर्ट ऑफिसर- 05
इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग- 03
आवश्यक शैक्षिक योग्यता:
अभ्यर्थी का गेट 2020 पास होने के साथ इंजीनियरिंग के संबंधित डिसिप्लिन में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए |
अधिकतम आयु सीमा-
अनारक्षित/इडब्लूएस वर्ग- 30 वर्ष
ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर – 33 वर्ष
एससी/एसटी- 35 वर्ष
दिव्यांग-40 वर्ष
(साभार न्यूज18 हिन्दी)
Recent Comments