टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए तरीके अपनाती हैं। इन्हीं में से एक है सस्ते दाम में बेस्ट बेनिफिट वाले प्लान ऑफर करना। इसी को ध्यान में रखते हुए एयरटेल (Airtel) अपने यूजर्स के लिए 50 रुपये से कम में धांसू बेनिफिट देने वाले प्लान लेकर आया है। 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने 50 रुपये से कम के पांच नए प्लान लॉन्च किए हैं।
कंपनी के नए प्लान 10 रुपये, 19 रुपये, 20 रुपये, 48 रुपये और 49 रुपये के हैं। इन प्लान में कंपनी यूजर्स को डेटा के साथ कॉलिंग बेनिफिट भी दे रही है। आइए जानते हैं डीटेल।
एयरटेल के 49 रुपये और 48 रुपये वाले प्लान
48 रुपये वाला प्लान एक डेटा ऐड-ऑन पैक है। इसमें कंपनी 3जीबी डेटा ऑफर कर रही है। प्लान की वैलिडिटी रनिंग प्लान जितनी रहेगी। बात अगर 49 रुपये वाले प्लान की करें तो इसमें आपको 100MB डेटा के साथ 38.52 रुपये का टॉक टाइम भी मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।
एयरटेल के 10 रुपये, 19 रुपये और 20 रुपये वाले प्लान
10 रुपये वाले प्लान में कंपनी अनलिमिटेड वैलिडिटी के साथ 7.47 रुपये का टॉक टाइम दे रही है। वहीं, 19 रुपये वाले प्लान में आपको 200MB डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलेगी। प्लान में मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद कंपनी यूजर्स से प्रति MB डेटा के लिए 50 पैसे लेगी। 19 रुपये वाले इस प्लान की वैलिडिटी 2 दिन है।
बात अगर कंपनी के 20 रुपये वाले प्लान की करें तो इसमें आपको अनलिमिटेड वैलिडिटी का फायदा होगा। प्लान में कंपनी 14.95 रुपये का टॉक टाइम ऑफर कर रही है। प्लान में आपको डेटा बेनिफिट की कमी खल सकती है।
Recent Comments