Tuesday, November 26, 2024
HomeNationalसोना और चांदी खरीदने का प्लान बनाने वालों को लगा तगड़ा झटका,...

सोना और चांदी खरीदने का प्लान बनाने वालों को लगा तगड़ा झटका, इतनी बढ़ चुकी है कीमत

नई दिल्ली, विदेशी बाजारों में लौटी तेजी के बल पर मंगलवार को घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 262 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 830 रुपये प्रति किलोग्राम चमक गई। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.44 प्रतिशत की तेजी लेकर 1771.62 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 0.45 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1769.70 डॉलर प्रति औंस रहा। इस दौरान चांदी हाजिर भी 1.24 प्रतिशत की बढ़त लेकर 22.52 डॉलर प्रति औंस बोली गई। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखा गया।

इस दौरान सोना 262 रुपये मजबूत होकर 46540 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 251 रुपये बढकऱ 46548 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। साथ ही चांदी 830 रुपये की तेजी लेकर 60439 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 775 रुपये चढकऱ 60651 रुपये प्रति किलोग्राम पर पर पहुंच गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments