हरिद्वार 21 सितम्बर (कुलभूषण ) मायापुर में अम्बरीष कुमार विचार मंच की बैठक हुई। वैठक को संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने सर्वप्रथम अम्बरीष कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की 3 दिवसीय परिवर्तन यात्रा की अपार सफलता ने सिद्व कर दिया है कि हरिद्वार की जनता परिवर्तन के लिए कटिबद्व है जनता महंगाई गैस सिलेंडर पेट्रोल डीजल सरसों का तेल आदि के बढ़ते बेहताशा दामों से त्रस्त है डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड में पूर्णतया फेल हो गई है इसलिए बीजेपी को साढ़े चार साल में 3 मुख्यमंत्री नियुक्त करने पडे है पूर्व पार्षद अमन गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस आलाकमान अपने धोषणा पत्र में सबको स्वास्थ्य और शिक्षा उपलब्ध करवाने की घोषणा करें साथ मोदी सरकार द्वारा श्रम कानूनों को जो संषोधन किया है उसे कांग्रेस सरकार उत्तराखंड में लागू नही करेगी इसका वायदा करें ।
युथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरूण वालियान ने कहा कि कांग्रेस में रहते हुए अम्बरीष कुमार की सम्प्रादायिक सद्भावना की विचारधारा को आगे बढ़ाया जाए सभा को सोम त्यागी देवाशीश भट्टाचार्य क्षेत्र पाल सिंह चौहान पार्षद राजीव भार्गव पार्षद इसरार सलमानी ने सम्बोधित किया । मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने बीएचईएल के श्रमिक नेता और हिन्द मजदूर सभा उत्तराखंड के पूर्व सहायक महामंत्री देवाशीश भट्टाचार्य को अम्बरीष कुमार विचार मंच का महासचिव नियुक्त किया सभा का संचालन धर्मपाल ठेकेदार ने किया ।
बैठक में मुकुल जोशी अशोक गुप्ता भुवनेश्वर पाठक अरुण राघव नवीन सेंस प्रदीप कुमार त्यागी संजय वाल्मीकि अंकित चौधरी राजन मेहता सोनू शर्मा रोशन लाल शहाबुद्दीन अंसारी सद्दीक गाड़ा जयपाल सिंह विभिन्न कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे ।
महंत नरेन्द्र गिरी सच्चे संत थे : बत्रा
हरिद्वार 21 सितम्बर (कुलभूषण) एस एम जे एन कालेज प्रबन्ध समिति के वरिष्ठ सदस्य व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि महाराज के आकस्मिक निधन पर श्रद्वाजंली देने हेतु कालेज में मंगलवार को श्रद्वाजंली सभा का आयोजन किया गया। सभा में ब्रह्मलीन श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि को महाविद्यालय परिवार द्वारा भावभीनी श्रद्वाजंली अर्पित की गयी। ब्रह्मलीन श्रीमहन्त को श्रद्धाजंली अर्पित करते हुए कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि ब्रह्मलीन श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि महाराज एक सच्चे एवं दिव्य संत थे। श्रीमहन्त के देवलोकगमन की दुःखद सूचना कल समाचार चैनलों के माध्यम से मिली। सनातन धर्म के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूज्य श्रीमहन्त द्वारा समाज के कल्याण में दिये गये उनके योगदान को सदैव याद किया जायेगा।
मुख्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा संजय कुमार माहेश्वरी ने अपनी श्रद्वाजंली अर्पित करते हुए कहा कि श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि महाराज ने जनपद के सबसे प्राचीन महाविद्यालय को अग्रणी बनाने हेतु अथक प्रयास किया।
मुख्य अनुशासन अधिकारी डा सरस्वती पाठक ने दुख वयक्त करते हुए कहा कि ईश्वर पूज्य श्रीमहन्त को अपने श्रीचरणों में स्थान दे व उनके अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। श्रद्वाजंली सभा में ब्रह्मलीन नरेन्द्र गिरि महाराज को श्रद्वाजंली अर्पित करने वालों में डा मन मोहन गुप्ताए डा तेजवीर सिंह तोमरए विनय थपलियाल रिकंल गोयल डा विनीता चौहान रिचा मिनोचाए डा निविन्धया शर्माएडा शिव कुमार चौहानए डा अमिता श्रीवास्तव डा मनोज कुमार सोहीए डा पदमावती तनेजा डॉ विजय शर्मा वैभव बत्रा विनीत सक्सेना प्रिंस श्रोत्रिय मोहन चन्द्र पाण्डेय वेद प्रकाश चौहान अश्वनी कुमार जगता होशियार सिंह चौहान अशोक चौहान सहित कालेज के अनेक शिक्षको व कर्मचारियों ने अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। अंत में दो मिनट को मौन धारण किया गया।
एनसीसी कैडेट चयन हेतु शिविर का आयोजन
हरिद्वार 21 सितम्बर (कुलभूषण) गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में अध्ययनरत प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के एन०सी०सी० में चयन हेतु शारीरिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दयानन्द स्टेडियम में किया गया जिसमें लगभग 400 बच्चों ने प्रतिभाग किया। विश्वविद्यालय के एन०सी०सी० आफिसरए कैप्टन डॉ० राकेश भूटियानी ने बताया कि छात्रों हेतु आयोजित इस चयनित शिविर में विभिन्न चरणों में छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इसमें पास होने के उपरान्त चयनित छात्रों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगीए जिसमें उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का विश्वविद्यालय में एन०सी०सी० कैडेट के रूप में चयन किया जाएगा। जो कि तीन वर्ष तक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त एन०सी०सी० का श्बीश् व श्सीश् प्रमाण.पत्र प्राप्त करेंगे।
यू०के० बटालियन एन०सी०सी० के कमान अधिकारी कर्नल दीप राणा ने बताया कि छात्रों को एन०सी०सी० कैडेट के रूप में चयनित होने के लिए तीन चरणों में चयनित प्रक्रिया को पूर्ण करना होता हैए जिनमें फिजिकलए मेडिकल एवं लिखित परीक्षा शामिल है। छात्रों के चयनित शिविर में सुबेदार मेजर डी०बी० थापाए ट्रेनिग जे०सी०ओ० राम बहादुरए सुबेदार हरिदत्त आदि उपस्थित रहे।
Recent Comments