देहरादून, देश के साथ साथ उत्तराखण्ड़ में भी कोरोना सक्रमण आजकल घटते क्रम है, लेकिन सरकार अभी संभावित तीसरी लहर को लेकर आगे कदम बढ़ा रही है, जबकि राज्य शैक्षणिक संस्थान खुल चुके हैं | शैक्षणिक संस्थानों कोविड गाइड लाइन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है | पर्वो का महीना शुरू हो चुका है, दशलक्षण पर्व के अवसर पर वर्णी जैन इण्टर कालेज व अतुल जैन 108जी, एप्रोप्रिय टैक्नोलाजी इण्डिया एवं किप्टो रिलिफ इण्डिया के सकारात्मक सहयोग से विद्यालय के छात्र छात्राओं को कोविड-19 राहत सामग्री सैनिटाईजर/मैडिकल किट का वितरण किया गया।
इस अवसर विद्यालय के अध्यक्ष सतीश चन्द जैन ने विद्यार्थियों को कोविड गाइड लाइन का विद्यालय में पालन के साथ साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करने का आह्वान बच्चों से किया, उन्होंने कहा हम दो गज की दूरी, मास्क जरूरी के नारे साक्षात कर कोविड को अपने आसपास से भगा सकते हैं, इस अवसर पर विद्यालय के
प्रबन्धक संजय जैन, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार जैन, उपाध्यक्ष मनीष जैन, सदस्य रमा जैन व सतेन्द्र जैन व विद्यालय के पूर्व प्रबन्धक प्रवीण कुमार जैन अनिल जैन के जैन समाज के वरिष्ठ जन व समाजसेवी तथा पार्षद अन्नु कपूर उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबन्ध कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष सतीश चन्द जैन ने वितरित की जाने वाली दवाइयों के प्रयोग के बारे में छात्र छात्राओं को बताये। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. शुभि गुप्ता ने विद्याथियों को डेंगू व अन्य वायरल बुखार से बचाव के उपाय बतायें, प्रवीण कुमार जैन व अन्नु कपूर ने छात्र छात्राओं को आर्शीर्वचन के साथ शिक्षा के प्रति समर्पण का पाठ पढ़ाया ।
Recent Comments