देहरादून, स्मार्ट सिटी के तहत जहां जनपद में विकास कार्य लगातार किया किये जा रहे हैं, इसी के बीच दून की सहस्त्रधारा रोड का चौड़ीकरण करने हेतु शासन की तरफ से हजारों की संख्या में पेड़ों के काटने के फैसले के विरोध में दून के लोग एकजुट हो गये, आज प्रमिला रावत एवं सोमेश बुड़ाकोटी “भैजी” की अगुवाई में जन जागरूकता हेतु एक पदयात्रा का आयोजन किया गया।
यह पदयात्रा आईटी पार्क सहस्त्रधारा से शुरू होकर दो बच्ची पर खत्म हुई। कार्यक्रम में कई समाजसेवी संस्थाओं ने भागीदारी की जिनके साथ स्थानीय लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
पदयात्रा के आयोजकों द्वारा सरकार को चेताया गया कि अगर शासन अपने इस फैसले को वापस नहीं लेता तो शासन के विरुद्ध एक बृहद जन आंदोलन किया जाएगा। पदयात्रा में लोग बड़ी संख्या में हाथों में पर्यावरण बचाओ की अनेकों तख्तियां लेकर चल रहे थे |
कार्यक्रम में जितेंद्र पंत, राकेश भंडारी, गरिमा, उज्ज्वल, समर,प्रकाश भट्ट, सनी मेंडोलिया, साधना त्यागी, बी सी डबराल, गजेंद्र प्रसाद,सिध्दार्थ, दिनेश कुमार मोहित कुमार, केसर सिंह,महेंद्र सिंह, जय प्रकाश उपाध्याय, राजेश रावत, कुश कुमार मिश्रा प्रीति नेगी, विजय तोमर, डॉ. पंकज पैन्यूली उत्तराखंडी आशुतोष भंडारी, सुलोचना इष्टवाल, पूनम टामटा, किरण रावत, मीनाक्षी घिल्डियाल
कैलाश ढौंडियाल, शांति देवी आशीष थपलियाल, मोहित, प्रवीण कुमार, मोहन नेगी, सुनीता मीना और अन्य कई साथियों ने भाग लिया ।
Recent Comments