देहरादून, केंद्रीय विद्यालय ओएलएफ में पुस्तक प्रबंधन कार्यशाला एवं अभिभावक पाठन सहभागिता के तहत नवाचार के अंतर्गत प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों तक उनके अभिभावकों के द्वारा नई नई रोचक पुस्तकें पहुँचाने हेतु सीएमपी पुस्तकालय का शुभारंभ मीनाक्षी जैन उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग द्वारा किया गया ! इस अवसर पर उन्होंने नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों की बुनियादी लिखने पढ़ने की क्षमता का विकास करने पर बल देते हुए शिक्षकों को इस लक्ष्य को हासिल करने का संदेश दिया !
उल्लेखनीय है कि देहरादून संभाग के तत्वाधान में कक्षा पुस्तकालयों पर सात दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन भी केंद्रीय विद्यालय ओ एल एफ में हो रहा है जिसमें कक्षाओं के दौरान किस प्रकार पुस्तकों के माध्यम से ज्ञान अर्जित कर बच्चों का मार्गदर्शन किया जा सकता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । विद्यालय की प्राचार्या रचना देव ने बताया 17 सितंबर तक ऑनलाइन सात चरणों मे होने वाली इस कार्यशाला में देहरादून संभाग के लगभग पौने चार सौ प्राथमिक शिक्षक भाग लेंगे और पुस्तक प्रबंधन का प्रशिक्षण लेंगे। कार्यशाला के संबंध में उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून सम्भाग ने आशा व्यक्त कि की नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों में अच्छी पुस् पुस्तकें पढ़ने के प्रति रुचि विकसित करने में यह कार्यशाला प्रभावशाली व उपयोगी होगी!
Recent Comments