देहरादून, हडको देहरादून क्षेत्रीय कर्यालय में 1 से 15 सितम्बर, 2021 तक हिंदी राजभाषा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। आज प्रोफ़ेसर जितेन ठाकुर, साहित्यकार, देहरादून को आंमत्रित किया गया। प्रोफ़ेसर जितेन ठाकुर, साहित्यकार द्वारा हिंदी के विकास एवं चुनौतियों तथा अपने गूढ़ विचारों से अवगत कराया। इसके साथ ही श्री ठाकुर द्वारा अपनी विभिन्न उपन्यास, कथा कविता संग्रह आदि रचनाओं से अवगत कराया।
इस दौरान निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, प्रतियोगिता में सभी हडको कर्मियों ने बड़ चढ़ के भाग लिया। अधिकारी वर्ग हेतु निबंध का विषय “आज़ादी का अमृत महोत्सव, हिंदी का विकास, उपलब्धियां, लक्ष्य एवं चुनौतियां” तथा कर्मचारी वर्ग हेतु निबंध का विषय “वैष्विक महामारी नयी चुनौतियां एवं अवसर”।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की अध्यक्षता श्री जितेन ठाकुर द्वारा की गई एवं हिंदी दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता का परिणाम/विजताओं की घोषणा किया जायेगा।
अंत में क्षेत्रीय प्रमुख , श्री संजय भार्गव ने सभी को बैठक में भाग लेने हेतु धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में डा० अजीत गैरोला, श्री अशोक कुमार लालवानी, श्री बलराम सिंह चौहान, श्री विवेक प्रधान, श्री शंकर चौधरी, श्री जगदीश चन्द्र पाठक, रविंदर कुमार, डीएन भट्ट, प्रताप लाल आदि उपस्थित रहे ।
Recent Comments