Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowदून में 10 सितंबर से शुरू होगा इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक

दून में 10 सितंबर से शुरू होगा इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक

देहरादून, वीजी फैशन एंटरटेनमेंट ने एक पत्रकार वार्ता में इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक के सीजन 5 की घोषणा की। फैशन वीक का आयोजन 10 से 11 सितंबर तक प्रिंस चौक के पास स्तिथ होटल स्टारवुड में किया जायेगा।

मीडिया को संबोधित करते हुए, शो के आयोजक, विभोर गुप्ता ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में 17 से अधिक डिजाइनरों के संग्रह का प्रदर्शन किया जाएगा, जहाँ वे भारतीय परंपरा के प्रसिद्ध फैशन और मिश्रित संस्कृतियों का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम के सह-आयोजक गौरव गुप्ता ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य आकर्षण प्लस साइज सीक्वेंस और मिसेज़ कैटेगरी सीक्वेंस का नामांकन है, जो की देहरादून शहर में हुए किसी भी उच्च स्तर के रनवे कार्यक्रम में कभी आयोजित नहीं हुआ है।

डिजाइनर सूची को साझा करते हुए, विभोर ने बताया, “सीजन 5 का लाइनअप बहुत भव्य है, जिसमें दिल्ली के राजदीप राणावत, जयपुर के हनीत सिंह, बैंगलोर के निक रोशन, दिल्ली के अमित तलवार, और अन्य प्रसिद्ध ब्रांड जैसे की मोहनलालसंस आदि शामिल हैं।”

दो दिवसीय फैशन वीक में अमित तलवार, अतुल सिंह, देवभूमि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, प्रतिमा बहादुर और रुचि अग्रवाल, सौम्या शर्मा, नमिता गॉडविट खादी, सलिल कपूर, निक रोशन, राजदीप राणावत, नीतू भूत्रा, स्वीटी लायक, आदित्य कुमार सिंह, करण बत्रा, मोहन लाल संस और हनीत सिंह का कलेक्शन देखने को मिलेगा।
मॉडल लाइनअप के बारे में बोलते हुए, गौरव ने कहा, “इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक के मॉडलों को पूरे भारत से शॉर्टलिस्ट किया गया है। हमने उत्तराखंड की संस्कृति और देहरादून से अनछुई प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय प्रतिभाओं को विशेष रूप से सुर्खियों में रखा है।”

आयोजन का मुख्य उद्देश्य पूरे भारत में छात्र डिजाइनरों को बढ़ावा देना है और साथ ही लक्मे के सेलिब्रिटी डिजाइनरों की प्रस्तुतियों का प्रदर्शन करना है ताकि छात्र इन सब से कुछ अच्छा सीख सकें और वास्तविक जीवन में उनका उपयोग कर सकें।

इस मौके पर शो के आयोजक विभोर गुप्ता एवं गौरव गुप्ता, मोहनलाल संस की मार्केटिंग हेड पूजा अग्रवाल और टॉप मॉडल सात्विका गोयल उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments