देहरादून, कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा “मैक्सिमम गवर्नेंस” के अंतर्गत गुरुवार को न्यू कैंट रोड स्थित अपने कैंप कार्यालय में आयोजित जनता दरबार के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही उनका समाधान करवाने हेतु संबंधित विभागों /अधिकारियों को निर्देशित किया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा लगभग प्रत्येक दिन अपने कैंप कार्यालय में जनता दरबार लगाकर क्षेत्र की जनता की समस्ययें सुनने तथा यथासंभव उसका तत्काल निवारण किये जाने हेतु मैक्सिम गवर्नेंस के तहत प्रयास किया जाता है l
इसी क्रम में गुरुवार को भी अपनी समस्याओं को लेकर कैबिनेट मंत्री के पास पहुंचे क्षेत्रीय नागरिकों का संज्ञान लेते हुए उन्होंने तत्काल ही संबंधित अधिकारियों को दूरभाष माध्यम से जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने व प्राथमिकता आधार पर उचित कारवाई करने के निर्देश दिए l
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मेरा प्रयास रहता है कि क्षेत्र के कार्यक्रमों के बाद बचे हुए समय में जनता की समस्याओं के समाधान करने हेतु अधिक से अधिक स्वयं को उपलब्ध रखूं। पहले भी मेरे पास अच्छी खासी संख्या में क्षेत्र के लोग अपनी समस्याओं को लेकर आते रहे हैं।
परंतु कैबिनेट मंत्री का पदभार मिलने के बाद जनता की उम्मीदें काफी बढ़ गई है। मेरा प्रयास रहता है कि सभी लोगों की समस्याओ को सुन कर उनका समाधान निकलने के लिए अधिक से अधिक समय दे सकूं l उन्होंने कहा कि हमेशा से ही हर वर्ग के व्यक्ति की परेशानी दूर करना उनकी प्राथमिकता रही है और उनकी पूरी कोशिश रहती है l इसलिए मेरा पूरा समय और संसाधन जनता को ही समर्पित रहता है। लोक सेवक होने के नाते हालांकि इसका खामियाजा मेरे परिवारजनों को भुगतना भी पड़ता है क्योंकि मैं उन्हें पर्याप्त समय नहीं दे पाता। मेरा मानना है कि यह जनता मेरा विस्तृत परिवार है।
Recent Comments