कोटद्वार, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने 70 दिव्यांगजनों को दो-दो हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि दिव्यांग जनों के लिए श्रम विभाग की ओर से कौशल विकास योजना के तहत योजना बनाई जाएगी, ताकि दिव्यांगजन दूसरों पर निर्भर न रहकर स्वयं आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों की शिक्षा और रोजगार के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
केंद्र और प्रदेश सरकार देश के समग्र विकास के लिए दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए जरूरी आवश्यकता को पूरा करने के लिए किसी भी प्रकार की सहायता करने के लिए हमेशा तैयार है। कोरोना संक्रमण काल में दिव्यांगजनों की हरसंभव मदद की गई। इसके तहत उन्हें खाद्यान्न किट उपलब्ध कराए गए। इस मौके मुन्ना लाल मिश्रा, ममता देवरानी, सुमित गर्ग, राकेश मित्तल, पीआरओ सीपी नैथानी, पार्षद कुलदीप रावत, मीडिया प्रभारी धर्मवीर गुसांई आदि मौजूद रहे |
Recent Comments