देहरादून, उत्तराखण्ड़ में अगले साल विधान सभा चुनाव होने हैं और दोनों राज्य के दो बड़े दलों में सत्ता पर काबिज होने की जबरदस्त तैयारी चल रही है, नेताओं और कार्यकर्ताओं का एक दूसरे दल में आना जाना शुरू हो गया | बीजेपी युवा मोर्चा के बहुत से साथी कांग्रेस में शामिल हुए।
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस में शामिल होने पर उन सभी का स्वागत किया । इस अवसर पर बोलते हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि मैं उन सभी साथियों का कांग्रेस में शामिल होने पर हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता हूं । प्रीतम सिंह ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता में बैठी बीजेपी ने नौजवान साथियों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन सरकार ने इन साढ़े चार सालों में इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया और सरकार नौजवानों को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल रही है। इसलिए उत्तराखंड का नौजवान आशा भरी नजरों से कांग्रेस की ओर देख रहा है । जिस विश्वास के साथ नौजवान कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं तो हमारा भी दायित्व और कर्तव्य बनता है कि जब कांग्रेस सत्ता में आए तो हम उनकी भावनाओं के अनुरूप काम करें ।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, देहरादून में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की उपस्थिति में प्रमुख खानपुर विनोद चौधरी जी ने अपने साथियों सहित कांग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था व्यक्त कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश किसान कांग्रेस अधक्ष्य सुशील राठी जी द्वारा किया गया।
सभी नए कांग्रेस सदस्यों का कांग्रेस पार्टी में हार्दिक स्वागत, हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे और जनता के हित के लिए कार्य करेंगे।
Recent Comments