Tuesday, November 26, 2024
HomeUncategorizedपक्का मकान गिरने से दो बच्चे मलबे में दबे, एक को सुरक्षित...

पक्का मकान गिरने से दो बच्चे मलबे में दबे, एक को सुरक्षित निकाला

देहरादून, जिले के थाना सहसपुर अंतर्गत कोटडा बिरसनी में पक्का मकान गिरने से दो बच्चे मलबे में दब गए। एक लड़की को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बचा लिया है, जबकि दूसरे का रेस्क्यू किया जा रहा है।

दरअसल, सोमवार को कोटडा बिरसनी में एक मकान अचानक धंस गया। मकान के एक हिस्से से मलबा गिरने से घर में मौजूद दो बच्चे दब गए। दोनों बच्चे नए मकान के नीचे पुराने मकान की छत पर थे। मौके पर पहुंची सहसपुर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू किया।

इस दौरान मकान के पीछे से सुरंग खोदकर एक आठ वर्षीय बालिका आस्था को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि, बच्ची हादसे के डर से सहमी हुई थी, लेकिन ज्यादा चोट नहीं आई। वहीं, मकान अभी एक 6 वर्षीय मासूम आरव फंसा हुआ है। उसका रेस्क्यू किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हादसा नवनिर्मित मकान का पिलर धंस जाने के कारण हुआ। बच्चे को बचाने के लिए टीम को तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

मकान में प्लास्टर का काम चल था। लेबर ने भी इस दौरान भागकर जान बचाई। गनीमत रही कि घर के अन्य सदस्य बाहर थे। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वतंत्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी वीडी उनियाल, थानाध्यक्ष सहसपुर नरेंद्र गहलोत थाने का पूरा पुलिस फोर्स मौके पर रेस्क्यू में लगा हुआ है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर समेत कई जनप्रतिनिधि रेस्क्यू कार्य में पुलिस टीम को सहयोग दे रहे हैं |

हरबर्टपुर में पांवटा रोड पर मकान में अचानक लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

विकासनगर, हरबर्टपुर में पांवटा रोड पर एक मकान में अचानक आग लग गई। इससे हजारों का सामान स्वाहा हो गया। पड़ोसी के मकान को भी आग से नुकसान पहुंचा है। मौके पर अग्निशमन केंद्र डाकपत्थर की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के मुताबिक हरबर्टपुर में पांवटा रोड पर खाले के किनारे सुभाष चंद का मकान है, जहां आज अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने आग को बुझाया गया, लेकिन तब तक मकान के एक कमरे में रखा सारा सामान स्वाहा हो हो चुका था। इतना ही नहीं पड़ोसी वृह्मपाल के मकान को भी आग से नुकसान पहुंचा, क्षेत्र के भाजपा सभासद विपुल अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए प्रशासन से बात की। सभासद विपुल अग्रवाल ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है लेकिन जांच के पश्चात ही आग लगने के सही कारणों का पता चलेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments