मसूरी। मध्य रात्रि में एक कार घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर आईटीबीपी गेट व थापर मोड के बीच किंक्रेग लाइब्रेरी रोड से नीचे दूसरी रोड पर गिर गई जिसमें तीन लोग सवार थे, लेकिन किसी को भी चोट नहीं आयी व सभी को सुरक्षित निकाला गया। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि रात्रि में पुलिस को सूचना प्राप्त मिली कि आईटीबीपी गेट व थापर मोड़ के बीच एक वाहन संख्या डीएल 5सीक्यू 2970 अल्टो कार मुख्य मार्ग से करीब चार से पांच मीटर नीचे दूसरे रास्ते पर जा गिरी। जिसमें 3 व्यक्ति सवार थे। सूचना मिलने पर मौके पर तत्काल पुलिस पहुंची तथा सभी को सुरक्षित निकाला गया। इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई। वाहन में सचिन पुत्र राजपाल निवासी नवादा बागपत उप्र, गौरव शर्मा पुत्र प्रेम नारायण निवासी नवादा बागपत व शिवा पुत्र विजेन्द्र निवासी नवादा बागपत उत्तर प्रदेश हैं। कार दुर्घटना का कारण घना कोहरा होना बताया जा रहा है।
केम्पटी फॉल नहाने गये बुलंदशहर के सात पर्यटकों में एक की डूबने से मौत
मसूरी। केम्पटी फॉल घूमने व नहाने आये बुलंदशहर के सात दोस्तों में एक युवा पर्यटक की नहाते समय पानी में डूब जाने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व मृतक का शव कब्जे में ले लिया व उनके परिजनों को सूचित कर दिया है। थानाध्यक्ष केम्पटी नवीन चंद जुराल ने बताया कि केम्पटी फॉल का आनंद लेने सात युवा दोस्त पर्यटक केम्पटी फॉल गये व अलग अलग तालाबों में नहाने लगे। इस बीच एक साथी गहरे पानी में चला गया व डूब गया। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा व तालाब में डूबे पर्यटक को निकाला।
जिसका नाम अरविंद उर्फ जुहूर 35 वर्ष पुत्र रेवती निवासी ग्राम हीरापुर थाना कोतवाली देहात जिला बुलंद शहर उत्तर प्रदेश है। बाकी छह साथी सुरक्षित हैं जिसमें नीरज कुमार पुत्र शीशपाल सिंह निवासी सुशीला विहार जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश, कल्याण सिंह पुत्र स्वर्गीय तेजपाल सिंह निवासी ग्राम मरसाना सेफाली नगर जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश, अजय कुमार पुत्र रामचरण निवासी हीरापुर जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश, महेश चंद पुत्र नन्हे सिंह निवासी ग्राम हीरापुर जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश, जितेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय मनवीर सिंह निवासी ग्राम भूड़ जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश, सोनू पुत्र भगवत सिंह निवासी गुरुस गंज जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश है। घटना की जानकारी स्थानीय व्यवसायियों ने दी जिस पर पुलिस व स्थानीय नागरिकों ने तालाब से मृतक का रेस्क्यू किया।
मृतक के परिजनों से संपर्क कर उनको अवगत करा दिया गया है। मृत्यु की घटना की जांच व मृतक का पंचायतनामा भर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मसूरी भेजा गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी। मालूम हो कि पूर्व में भी कई लोगों की फॉल में डूबने से मौत हुई है। लेकिन प्रशासन ने कभी इस संबंध में गंभीरता से विचार नहीं किया न ही कोई उपाय किए कि जहां गहरा पानी है वहां पर्यटकों को जाने से रोका जाय या कोई ठोस व्यवस्था की जाय ताकि लोग डूबे नहीं।
Recent Comments