मसूरी। पर्यटन नगरी मसूरी में गलोगी धार भूस्खलन नासूर बन गया है तथा लगातार मलवा आने से दुर्घटनाएं भी होने लगी है। मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी धार के पास भूस्खलन होने से कई किलोमीटर लंबा जाम लग रहा है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों के वाहन भी फंसे रहे हैं। ऐसे में जान माल को खतरा पैदा हो गया है। गलोगी में हो रहे भूस्खलन पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि मसूरी देहरादून मार्ग के अलावा वैकल्पिक मार्ग की भी अति आवश्यकता है। ताकि लोगों को परेशानी से बचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में किमाड़ी मोटर मार्ग का निर्माण करवाया गया था जो आज रख रखाव के अभाव में खस्ताहाल हो चुका है और जिस पर अभी तक कोई कार्य नहीं किया गया। उन्होंने पालिका पर भी निशाना साधते हुए कहा कि झड़ी पानी कोलू खेत मार्ग भी वैकल्पिक मार्ग के रूप में अपनाया जा सकता था लेकिन पालिका की लापरवाही के चलते यह मार्ग भी आज जीर्ण शीर्ण अवस्था में है। उन्होंने कहा कि मसूरी देहरादून मार्ग पर विभाग की लापरवाही से लगातार भूस्खलन हो रहा है क्योंकि मार्ग चौड़ीकरण के नाम पर बड़े-बड़े पहाड़ों को काट दिया गया है।
वही गुजरात से आए पर्यटक ने बताया कि वह लगभग 1 घंटे से जाम में फंसे हुए हैं उन्हें बताया गया है कि पहाड़ी से लगातार मलबा आने के कारण यातायात रोका गया है। उन्होंने पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन लगातार घटना पर नजर बनाए हुए हैं और पर्यटकों के सुविधा को देखते हुए कार्य कर रही है। दिल्ली से आए पर्यटक ने बताया कि बरसात के समय पहाड़ों में लगातार पत्थर और पहाड़ी गिरने का भय बना होता है लेकिन प्रशासन पूरी तरह से काम कर रहा है और मार्ग को यातायात के लिए खोला जा रहा है। मालूम हो कि ़ऋषिकेश रानी पोखरी का पुल टूटने व ऋषिकेश नरेंद्र नगर मार्ग बंद होने के बाद टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी श्रीनगर जाने वाले वाहन मसूरी मार्ग से होकर गुजर रहे हैं जिसके कारण इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है जिससे बहुत लंबा जाम लग रहा है। यह जाम मसूरी टिहरी बाई पास पर भी लग रहा है जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
Recent Comments