देहरादून (डोईवाला), राज्य में लगातार हो रही बारिश ने आफत पैदा कर दी, बारिश से नदियाँ उफान पर हैं वहीं अब मैदानी इलाकों में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है, एक दिन पूर्व दून के संतलादेवी क्षेत्र में बादल फटने की घटना हुई, आज सुबह ही मालदेवता की तरफ जाने वाली सड़क को बरसाती नदी अपने साथ बहाकर ले गई, तो वहीं, बारह बजे के करीब रानीपोखरी स्थित नदी के ऊपर बना पुल भी भरा भरा कर गिर गया | यह पुल देहरादून को ॠषिकेश से जोड़ता था, इस दौरान कई गाड़ियां भी नीचे जा गिरी, कुछ लोगों के चोटिल होने की खबर है |
यह हादसा उस वक्त हुआ जब बरसाती नदी पुल के नीचे से गुजर रही थी और ऊपर से गाड़ियां सवारी लेकर देहरादून की तरफ आ रही थीं, अचानक पुल का बीच का हिस्सा ढह गया. गनीमत यह रही कि अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है | यह जांच का विषय है कि अभी इस पुल को बने ज्यादा समय नहीं बीता और यह घटना घटित हो गयी |
Recent Comments