हरिद्वार, कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (तोमर गुट) के किसान हरिद्वार की शांतिकुंज के पास सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं। गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (तोमर गुट) का एसएसपी कार्यालय घेराव का कार्यक्रम था। किसान घेराव के लिए एकत्र होकर एसएसपी ऑफिस के लिए निकले तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। जिसके विरोध में किसान यूनियन के कार्यकर्ता जगह-जगह सड़कों पर बैठ गए। भारतीय किसान यूनियन का गुरुवार से एसएसपी कार्यालय में गन्ना भुगतान और कृषि कानूनों को निरस्त करने समेत कई मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना था। एसएसपी कार्यालय न जाने देने से नाराज किसान सड़क पर ही धरने में बैठ गए। जिससे कहीं-कहीं लोगों को जाम का भी सामना करना पड़ा।
Recent Comments