(मुन्ना अंसारी)
लालकुआँ, प्रमुख दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार प्रकाश जोशी समाचार संकलन के लिये लालकुआँ कोतवाली पहुँचे जहाँ उपनिरीक्षक मुनव्वर हुसैन से किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई जिसके बाद दरोगा द्वारा पत्रकार से अभद्रता करते हुए धक्के देकर कोतवाली से बाहर निकाल दिया |
जिसकी जानकारी जब लालकुआँ के पत्रकारों को लगी तो सभी पत्रकार कोतवाली में पहुँच गये और दरोगा को हटाये जाने की माँग करते हुए कोतवाली परिसर में दरी बिछा कर धरने पर बैठ गये | कोतवाली में चल रहे पत्रकारों के धरना प्रदर्शन को समर्थन देने पहुँचे बिन्दुखत्ता प्रेस क्लब अध्यक्ष, हल्दूचौड़ प्रेस क्लब अध्यक्ष सहित कई जनप्रतिनिधियों ने समर्थन देते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
घण्टों चले प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुँचे पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह ने पत्रकारों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन पत्रकारों ने कार्यवाही की माँग करते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, वही मामला बढ़ता देख वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने आरोपी दरोगा को लालकुआँ कोतवाली से हटाने के आदेश देते हुए पूरे मामले की जाँच के आदेश दिये | जिसके बाद पत्रकार शांत हुए और धरना समाप्त किया ।
Recent Comments