देहरादून, उत्तराखंड के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खास खबर यह है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महंगाई भत्ते में 11 फीसद बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। यानी अब उन्हें 28 फीसद महंगाई भत्ता मिलेगा। ये एक सितंबर से होगा लागू, जबकि जुलाई और अगस्त का एरियर मिलेगा। मुख्यमंत्री धामी ने यह घोषणा विधानसभा सत्र के दौरान सदन में की।
इस घोषणा से राज्य के 1 लाख 60 हजार कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। अब उत्तराखंड में कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनधारकों को सितंबर माह से बढ़ा हुआ 11 फीसद महंगाई भत्ता मिल जाएगा। 17 प्रतिशत पर फ्रिज किये गए महगाई भत्ते को बढ़ाया। 28 प्रतिशत देय होगा महगाई भत्ता। 1 सितंबर 2021 से देय होगा मंहगाई भत्ता। भत्ते के साथ एरियर भी देगी सरकार। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की दर में 11 फीसद की बढ़ोत्तरी के निर्णय के बाद से ही उत्तराखंड में भी कर्मचारी और शिक्षक इस मांग को उठा रहे हैं।
Recent Comments