Rakshabandhan 2021: आज पूरे दिन देश भर में रक्षाबंधन की धूम रही. बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बाँधी और एक दूसरे को प्यार बांटा. इस बीच जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना के जवानों को स्थानीय लोगों ने राखी बाँधी और तिलक किया.
जम्मू कश्मीर के पूँछ में भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों को महिलाएं और छोटी बच्चियां राखी बाँधने पहुंची. यहाँ कई जवानों को राखी बाँधी गई. जवानों को तिलक किया. मिठाई खिलाई गई. जवानों ने भी बच्चों को मिठाई खिलाई.
राखी बाँधने पहुंची रोज़िया काज़मी नाम की महिला ने कहा कि जवान अपनी बहनों को मिस न करें, इसलिए उनकी कमी को पूरा करने के लिए हम राखी बाँधने पहुंचे. रक्षाबंधन के मौके पर हमने राखी बाँधी. सेना के जवान हमारी और सीमा की रक्षा करते हैं. हम सभी इन जवानों की बहनें हैं.
Jammu and Kashmir: Women and children tie rakhis on the wrist of Indian Army personnel in Poonch
"We are here to tie rakhis to jawans so that they do not miss their sisters on the occasion of #Rakshabandhan. We all are sisters of Armymen guarding our borders," says Rozia Kazmi pic.twitter.com/RaNZZqB0pp
— ANI (@ANI) August 22, 2021
Recent Comments