गोपेश्वर/चमोली -उत्तराखंड क्रान्ति दल का जिला सम्मेलन बद्री केदार मंदिर समिति चमोली में सम्पन्न हुआ।जनपद पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित दल के निवर्तमान केन्द्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र चमोली की देख रेख में दल की मजबूती व आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुये जनपद भर से आये उक्रांद कार्यकर्ताओं नें निवर्तमान जिलाध्यक्ष अरुण शाह पर विश्वास जताते हुए सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपीं।
उक्रांद केन्द्रीय नेतृत्व के निर्दैशानुशार आज दल का जनपद सम्मेलन वरिष्ठ नेता महिपाल सिहं फर्सवाण की अध्यक्षता में सम्पन्न हुऐ जनपद अधिवेशन में नये जिलाध्यक्ष को लेकर चर्चा की गई । सभी वक्ताओं व कार्यकर्ताओं के रुझानों को देखते हुए दल के वरिष्ठ नेता के.एल. शाह, बच्ची राम उनियाल ने निवर्तमान अध्यक्ष अरूण लाल शाह को पुनः जिला अध्यक्ष बनाये जाने का प्रस्ताव सदन में रखा जिसका सदन में उपस्थित सभी लोगों ने ध्वनि मत से अनुमोदन किया। बाद में चुनाव अधिकारी भगत सिहं कुंवर ने नये अध्यझ अरुण लाल शाह के नाम की विधिवत घोषणा की।
सभी कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनावों में बढ़चढ़कर संघर्ष करने का संकल्प लिया। अन्त में पर्वतीय गांधी इंन्द्रमणि बड़ोनी जी की पूण्य तिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा जंलि दी गई।
इस अवसर पर जनपद पर्यवेक्षक के तौर पर उपस्थित वरिष्ठ नेता देवेन्द्र चमोली ने कार्यकर्ताओं से दल हित में एकजुट होकर उत्तराखंड बचाने की लड़ाई में भागीदारी करने का आवाह्न किया।
इस अवसर पर गोविंद सिंह नेगी, शर्वेश्वर पुरोहित, संजय शर्मा, यदुवीर सिंह फर्सवाण, विनोद नेगी, दीपक फर्सवाण, दिग्पाल सिंह, विक्रम सिहं रावत, राकेश राणा, मंगशीर सिंह नेगी सहित जनपद भर से आये कार्यकर्ता मौजूद थे।
Recent Comments