हरिद्वार 14 अगस्त (कुलभूषण ) गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी डा0 राजुल भारद्वाज ने बताया है कि भारत की प्रतिष्ठित कंपनियाँ नेक्टर लाइफ साइंसेज लिमिटेड एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड एवं मैकलियोडस फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड ने विश्वविद्यालय के एम0एस0सी0 ;कैमेस्ट्री एवं माइक्रोबायोलोजीद्ध तथा बी0फार्मा 2021 बैच के छात्रों को चयनित करने हेतु कैम्पस ड्राइव किया।
प्लेसमेंट सम्बन्धी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात् नेक्टर लाइफ साइंसेज कम्पनी ने 10 छात्र अभिजीत सोवन सीए अरूणा चलमए दिग्विजय कश्यपए राम प्रशादए शुभमए भावेश नितिन कुमार रितिक शर्मा एवं सचिन बिष्ट को तथा एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स कम्पनी ने 09 छात्र जिसमें राम प्रसादए शुभम यादवए हर्षित वर्मा अभिषेक चौहानए रितिकए भावेश शुक्लाए अजय कुमारए मोहित कुमार एवं सुमंतु त्यागी को तथा मैकलियोडस फार्मास्यूटिकल्स कम्पनी ने 08 छात्र जिसमें रितिक शर्माए मोहित चन्द्र शुभम यादवए उदयए अर्पित कुमार भावेश शुक्ला चिराग राजपूत एवं एसण्एसण् अरूणाचलम सरवनन को चयनित घोषित किया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूप किशोर शास्त्रीए कुलसचिव डॉ० सुनील कुमारए प्रोफेसर इनचार्ज प्रो0 पंकज मदान एवं समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी हैं।
Recent Comments