Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराएगी बेहद आकर्षक बनी एयरपोर्ट की नई...

उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराएगी बेहद आकर्षक बनी एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग

(महेन्द्र सिंह चौहान)

देहरादून, डोईवाला के जॉली ग्रांट का देहरादून एयरपोर्ट अब नए रूप में बनकर तैयार हैं और बहुत जल्दी तमाम खूबियों को समेटने वाली यह आधुनिक टर्मिनल बिल्डिंग एयरपोर्ट अथॉरिटी के हैंडओवर होने जा रही है।

देहरादून हवाई अड्डे की नई बिल्डिंग जहां 18 सो यात्रियों की क्षमता वाली है तो वही इसकी खूबसूरती भी देश विदेश के लोगों को बेहद पसंद आएगी।
एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग को तैयार कर रही कंसट्रेक्शन कंपनी अहलूवालिया लिमिटेड के प्रोजेक्ट इंचार्ज राजीव बनसोडे ने इस बिल्डिंग की खासियत बताते हुए कहा की देहरादून हवाई अड्डे पर आने वाले लोगों को पता चलेगा की वाकई देवभूमि का यह एयरपोर्ट पूरे देश के एयरपोर्ट में सबसे खास और बेहद खूबसूरत हैं।

बिल्डिंग की खासियत बताते हुए बताया की इस बिल्डिंग के डिजाइन को खास तौर से उत्तराखंड की संस्कृति से जोड़कर बनाया गया है जिसमें उत्तराखंड के चारो धाम समेत ब्रह्म कमल की भी झलकियां नजर आएंगी साथ ही उत्तराखंड की संस्कृतियों को दर्शाते हुए बेहतर कार्य करने की कोशिश की गई है जो इस बिल्डिंग को खूबसूरत बनाता हैं।
बेहद सुरक्षित और सुंदर बिल्डिंग लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी जिसके लिए इसके भीतर और बाहर बहुत सारी खूबियां हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments