हरिद्वार 12 अगस्त( कुलभूषण ) टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाली महिला हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया हरिद्वार अपने घर आने पर बीएचईएल की ओर से महाप्रबंधक मानव संसाधन नीरज दवे एवं अपर महाप्रबंधक संचार एवं जन सम्पर्क राकेश माणिकटाला ने रोशनाबाद स्थित उनके घर जाकर उनसे भेंट की तथा समूचे भेल परिवार की ओर से उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं ।
अपने संदेश में बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि बीएचईएल परिवार की बेटी ने ओलम्पिक खेलों में एक नया इतिहास रचा है । उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ मैच में वंदना की हैट्रिक देश की बेटियों के लिए एक प्रेरणास्रोत का काम करेगी ।
उल्लेखनीय है कि वंदना कटारिया के पिता स्वर्गीय नाहर सिंह बीएचईएल हरिद्वार से सेवानिवृत्त हुए थे ।
Recent Comments