Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Nowवैकल्पिक व्यवस्था होने तक दुकान लगाने की अनुमति दे प्रशासन

वैकल्पिक व्यवस्था होने तक दुकान लगाने की अनुमति दे प्रशासन

हरिद्वार 12 अगस्त (कुलभूषण)  देवभूमि बधिर एसोसिएषन के प्रदेष अध्यक्ष  संदीप अरोडा ने 2010 में रेलवे रोड स्थित चित्रा टाकिज के सामने से हटाये गये दुकानदारो के समर्थन में आगे आकर उनका समर्थन करते हुए इन व्यापरियो के संगठन लघु व्यापापिरक संगठन के सदस्य गौरव कालरा को समर्थन पत्र सौपा इस मौके पर उन्होने कहा कि जब तक निगम द्वारा बोर्ड में पारित प्रस्ताव के अनुसार दुकाने बनाकर नही दी जाती है तब तक दुकानदारो को पूर्व के स्थान पर ही खोखे लगाने की अनुमति दी जाये। विदित हो की अगस्त 2010 में चित्रा टाकिज के सामने बनी दुकानो  (खोके) को तोड दिया गया था। जबकि उनके पास सुप्रीम कोर्ट के आदेश थे कि जब तक इन्हें कही और विकल्प ना दिया जाए तब तक इन्हें यहां से ना हटाया जाएए पर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना करते हुए इन दुकानदारो को वहा से हटा दिया गया। फिर एक बार नगर निगम ने    10  बाय  15 की पक्की दुकान के लिए इन लोगो से सर्किल रेट के पैसे भी जमा करवाए परन्तु इन्हे आज तक कोई जगह आवंटित नही की गई 11 साल से ये लोग बेरोजगार है और भूखमरी के कगार पर है  ।संदीप अरोड़ा ने जिलाधिकारी विधायक और मेयर से इन लोगो को तत्काल दुकाने देने की मांग की  हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments