मसूरी। उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने राजमंडी लंढौर मलिन बस्ती का भ्रमण किया व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के समक्ष जनता से क्षेत्र की समस्याओं को सुना व उनका निस्तारण किया। वहीं जो समस्यायें उच्च स्तर की है उनका निस्तारण करने के लिए विभागीय उच्चाधिकारियों के माध्यम से किया जायेगा। एसडीएम मनीष कुमार ने मसूरी ने लंढौर साउथ रोड स्थित राजमंडत्री बस्ती का निरीक्षण व भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक की व उनकी समस्यायें सुनी व जो उनके स्तर की समस्यायें थी उनका मौके पर ही निराकरण करने के निर्देश दिए।
वही जो समस्यायें उच्च स्तर की है उनके लिए विभागीय अधिकारियों के माध्यम से निराकरण करने का आश्वासन दिया। बैठक में स्थानीय निवासियों को पानी, सड़क, आवास, राशन बिजली सहित, विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र, राज्य एवं केंद्रीय सरकार की विभिन्न जन कल्याण की योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही कोविड वैक्सीन के सम्बंध में बताया व पूछा कि क्या सब ने लगवा ली।
उन्होंने इस मौके पर आयुष्मान कार्ड योजना के बारे में बताया कि इस योजना के तहत पंाच लाख तक का उपचार सरकार के माध्यम से किया जाता है व कहा कि जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उनके बनवाने को कहा। एसडीएम ने इस मौके पर मौजूद सभी विभागों से अपने स्तर पर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने सड़क, बरसात से टूटे पुश्तों सहित अन्य समस्याओं के बारे में बताया। को बताया, साथ ही विभिन्न विभागों को तमाम व्यवस्थाएं दुरस्त करने के निर्देश दिए,। इस मौके पर राजमंडी निवासी कृष्ण गोदियाल ने कहा कि राजमंडी में आवासीय समस्या के साथ पानी व सडक की समस्या है, आवासों की मरम्मत होनी है, पानी बहुत कम आता है तथा उन्होंने बिजली की हाई टेंशन की लाइनों को आवासीय भवनों से हटाने की बात कही। वही नगर पालिका वार्ड सभासद मनीषा खरोला ने कहा कि एसडीएम मसूरी ने यहां पर समस्याओं से संबंधित बैठक रखी जिसमें क्षेत्र की समस्याओं पानी, सड़क आवासीय समस्या आदि के बारे में उन्हें बताया गया जिस पर उन्होंने तत्काल निस्तारण का भरोसा दिया।
बैठक में एसडीएम मनीष कुमार ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर मलिन बस्तियों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश पर यह बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी संबंधित विभाग के अधिकारी आये व मौके पर समस्याओं का निस्तारण किया गया। वहीं उन्होंने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। वहीं कहा कि जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड नही बने है शीघ्र ही नगर पालिका में शिविर लगाकर कार्ड बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस बस्ती में नगर पालिका के कर्मचारी रहते हैं उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए पालिका को कहा गया। जिसमें आवासों की मरम्मत का है जिस पर नगर पालिका ने बताया कि शीघ्र आवासों की मरम्मत करा दी जायेगी। वहीं प्रमाण पत्रों की समस्या भी सामने आयी जिसका निस्तारण किया जायेगा। इस मौके पर स्थानीय लोगों में उपजिलाधिकारी को पत्र देकर अपने माहौल की सड़क, पुस्ते , आदि की समस्याओं से अवगत करवाया। बैठक में चिकित्साधिकारी डा. प्रदीप राणा, नगर पालिका अभियंता रमेश बिष्ट, स्वास्थ्य निरीक्षक विरेदं्र बिष्ट, विनोद थपलियाल, जल संसथान के सहायक अभियंता टीएस रावत, अपर सहायक अभियंता अभय भंडारी, अभय सिंह तीर्थवाल, खाद्यआपूर्ति अधिकारी विवेक साह, एनएच अवर अभियंता खुशवंत शर्माद्व एसडीओ विद्युत पंकज थपलियाल, एई पेयजल निगम विनोद प्रसाद रतूड़ी, एई जे एस कठैत, उप प्रभागीय वनाधिकारी सुभाष चंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।
Recent Comments