Monday, November 25, 2024
HomeNational7th pay commission news : 28 से 31 प्रतिशत होगा केंद्रीय कर्मचारियों...

7th pay commission news : 28 से 31 प्रतिशत होगा केंद्रीय कर्मचारियों का DA, जल्दी ही मिलेगा यह तोहफा

7th pay commission latest news : केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में सरकार और तीन प्रतिशत का इजाफा कर सकती है, इस बात के स्पष्ट संकेत AICPI के आंकड़ों से स्पष्टत: मिल रहे हैं.

Zeebiz.com के अनुसार हालांकि महंगाई भत्ते में और तीन प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा सरकार की ओर से अभी नहीं की गयी है, लेकिन इस बात की संभावना है कि सरकार तीन प्रतिशत की वृद्धि करेगी जो जून 2021 के लिए होगा. अगर महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि होती है, तो केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 28 प्रतिशत से बढ़कर 31 प्रतिशत हो जायेगा.

महंगाई भत्ते में हुई है 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी

गौरतलब है कि सरकार ने कोरोना महामारी की वजह से जनवरी 2020 से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसे जुलाई 2021 में हटा दिया गया और केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 11 प्रतिशत की वृद्धि की गयी, जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 17 प्रतिशत से बढ़कर 28 प्रतिशत हो गया.

HRA का भी भुगतान

जुलाई महीने की सैलरी में केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए का भुगतान कर दिया गया है. जिससे कर्मचारियों में खुशी है. सातवें वेतनआयोग के नियमानुसार डीए में बढ़ोतरी होने से एचआरए में भी वृद्धि होती है. जुलाई के वेतन में केंद्रीय कर्मचारियों को शहर के ग्रेड के अनुसार एचआरए का भुगतान भी किया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments