देहरादून, अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिल्ली में हाल ही में घटित नौ वर्षीय बच्ची के साथ ब्लात्कार की घटना निंदा की है | जायसवाल का कहना है कि उक्त बच्ची दलित समाज के बाल्मीकि परिवार की बताई जा रही हैं और आखिर कब तक ये जुल्म सहते रहेंगे |
जायसवाल ने कहा कि जब देश की राजधानी दिल्ली में ये हाल है तो देहात के इलाकों में क्या नहीं होता होगा, देश की राजधानी में जहां प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और केन्द्र के बड़े नेता और सांसद रहते है वहां इस तरह की घटना का होना निंदनीय है, लेकिन कोई भी व्यक्ति नेता अधिकारी गरीब परिवार की आवाज को सुनने वाला नहीं है,
अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गीताराम जायसवाल ने कहा कि अगर उस बच्ची को इंसाफ नही मिला तो विकास परिषद दलित समाज के सभी लोगों अपने साथ लेकर सड़कों पर उतकर आंदोलन करने मजबूर होगी | कांग्रेस के प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल ने कहा कि जो नौ साल की बाल्मीकि दलित समाज की बेटी को बलात्कार करने बाद जिन्दा जला दिया है लेकिन अभी तक आरएसएस, बीजेपी, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद वालों में से किसी ने आवाज नही उठाई है |
प्रदेश सचिव ने कहा कि दलित समाज केवल वोट डालने के लिए हिन्दू होता हैं वोट डालने के उसको अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों में बदल दिया जाता है, क्या यह इन्सानियत है, एक बार फिर दिल्ली को शर्मसार होना पड़ा | इस शर्मनाक घटना का विरोध करने वाले लोगों में अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिष्द के प्रदेश महासचिव संजय कुमार उपाध्याय मकान लाल बेसरियाल जोशना रावत गुड्डी चौधरी निम्मि सिंह कृष्णा चौहान अशोक कुमार संगीता सैनी जसवंत सिंह लेखराज कविन्दर आनंद आदि लोग इस घिनोनी शर्मनाक घटना का कड़ा विरोध करते हुए उस व्यक्ति को कड़ी सजा देने की मांग करते हैं |
Recent Comments