Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowमांगे पूरी होने तक जारी रहेगा आन्दोलन

मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा आन्दोलन

हरिद्वार 30 जुलाई (कुलभूषण)  चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड के29 जुलाई को एक दिवसीय सामूहिक सी एल लेकर धरना प्रदर्शन किया उसके बाद वार्ता के लिए बुलाया गया एक मांग पदोन्नति का50 प्रतिशत का कोटा के लिए वार्ता की गई उसमे सहमति बनी किन्तु अन्य मांग उद्यान विभाग के माली की भांति सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को टेक्निकल किये जाने की मांग करते हुए अगला ग्रैड वेतन की मांग पर कोई सहमति नहीं बनी इसलिये 30 जुलाई से आंदोलन बिना अन्न ग्रहण किये कर्मचारी ड्यूटी करते रहेंगे जब तक सभी मांगो के प्रस्ताव शासन को नही जाते।

प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा प्रवक्ता शिवनारायण सिंह संगठन सचिव विपिन नेगी  सुरेंद्र कश्यपए दिनेश गुसाईं ने कहा महानिदेशालय का भरोसा अब नही रहा है अभी तक वार्ता का कार्यवर्त नही दिया गया समझौता 26 सितम्बर 2020    व  01 फरवरी 2021 को होने के बाद भी आज तक कार्यवाही अपेक्षित है इसलिये जब तक सारे प्रस्ताव शासन को नही जाते तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

प्रदेश उपाध्यक्ष नेलसन अरोड़ा जिलाध्यक्ष देहरादून गुरुप्रसाद गोदियाल जिलामंन्त्री हरिद्वार राकेश भँवर पौड़ी के जिलाध्यक्ष नागेश नोडियाल मंडल अध्यक्ष राजेंद्र रावत ने कहा कि अन्न ग्रहण किये बिना के साथ साथ जल्द ही अन्य आंदोलन कार्यक्रम भी रखे जाएंगे और जल्द से जल्द माननीय मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर महानिदेशालय द्वारा कर्मचारियों के साथ ज्यादती के संबंध में अवगत कराएंगे कर्मचारी जनपद स्तर पर क्रमिक अनशन हल्ला बोल पोल खोल अभियान भी शुरू कर सकती है जल्द ही इन सब निर्णयों से महानिदेशक को अवगत करा दिया जाएगा। आंदोलन अनवरत चलता रहेगा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments