Tuesday, November 26, 2024
HomeUncategorizedचोरी के सामान के साथ बिजनौर के तीन युवक गिरफ्तार

चोरी के सामान के साथ बिजनौर के तीन युवक गिरफ्तार

कोटद्वार, पुलिस ने सीतल टावर निंबूचौड़, कोटद्वार में हुई चोरी को खुलासा किया और चोरी के सामान के साथ जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोटद्वार चोरी की वारदातों को जिला बिजनौर के बदमाश ही अंजाम देते है।

पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी ने बताया कि 26 जून 2021 को चंद्रप्रकाश ध्यानी निवासी सीतल टावर निंबूचौड़ ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात ने मेरे घर से जेवरात, मोबाईल व नगदी चोरी कर ली है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 380/411 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार नरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रभारी सीआईयू विजय सिंह के नेतृत्व में थाना कोटद्वार एवं सीआईयू की संयुक्त टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा शनिवार को बीएल रोड़ के पास से तीन युवकों को चोरी में प्रयुक्त मोटर साईकिल व चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम मंजूब पुत्र मतलूब निवासी बसी कीरतपुर मौहल्ला रादगान, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश, अरबाज पुत्र मो. सकीफ, अजहर पुत्र मो. उमर बताया। अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है जो विभिन्नि क्षेत्रो में चोरी की संगीन घटना को अंजाम देते थे। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। सीओ ने बताया कि अभियुक्तों से दो अंगूठी पीली धातु, 1 मोबाइल सैमसंग, एक मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट, 3 हजार रूपये नगद बरामद किये गये है। जिनकी कुल अनुमानित कीमत तीन लाख रूपये है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, सीआईयू प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, उपनिरीक्षक अनित कुमार, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार, कांस्टेबल चेतर्न ंसह, आबिद अली, सुनीत कुमार, अमरजीत, संतोष आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments