देहरादून, उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में आठ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत और 163 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 323 मरीज स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय मामले भी तीन हजार से कम हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 338807 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को 24725 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में 60 मरीज मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 26, उत्तरकाशी में 13, अल्मोड़ा में 12, नैनीताल में 11, हरिद्वार व चमोली में नौ-नौ, टिहरी में छह, पौड़ी में पांच, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में चार-चार, चंपावत में रुद्रप्रयाग जिले में दो-दो संक्रमित मिले हैं।
प्रदेश में अब तक 7044 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 323004 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में ज्यादा स्वस्थ होने से सक्रिय मामले तीन हजार से कम होकर 2964 हो गए हैं। वर्तमान में प्रदेश की रिकवरी दर 95.34 प्रतिशत और संक्रमण दर 6.37 प्रतिशत दर्ज की गई है।
कोरोना की दूसरी लहर नियंत्रण में आने के बाद संक्रमण दर भी लगातार कम हो रही है। प्रदेश के सभी 13 जनपदों में संक्रमण दर तीन प्रतिशत से नीचे आ गई है। चार जिलों में एक प्रतिशत से कम संक्रमण दर है। पिथौरागढ़ जिले की सबसे अधिक 2.36 प्रतिशत संक्रमण दर दर्ज की गई है।
प्रदेश में 14 से 20 जून तक सात दिन में 156028 सैंपलों की जांच की कई। जिसमें 1765 संक्रमित मामले सामने आए हैं। राज्य स्तर पर संक्रमण दर 1.13 प्रतिशत रही। जबकि जिलों में किए गए सैंपल जांच और संक्रमित मामलों के आधार पर 13 जनपदों में संक्रमण दर तीन प्रतिशत कम रही है। जबकि 30 मई तक प्रदेश के 10 जिलों की संक्रमण दर पांच प्रतिशत से अधिक थी। कोरोना संक्रमित मामले कम होने के साथ संक्रमण दर घटने से थोड़ी राहत मिली है।
सात दिन में संक्रमण दर की स्थिति
जिला संक्रमण दर प्रतिशत में
पिथौरागढ़ 2.36
रुद्रप्रयाग 1.92
चंपावत 1.92
उत्तरकाशी 1.50
अल्मोड़ा 1.48
नैनीताल 1.35
देहरादून 1.27
टिहरी 1.25
पौड़ी 1.04
हरिद्वार 0.94
चमोली 0.73
बागेश्वर 0.59
ऊधमसिंह नगर 0.56
Recent Comments