Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowक्षेत्रीय पार्षद की उपेक्षा को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सामने कांग्रेसजनो...

क्षेत्रीय पार्षद की उपेक्षा को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सामने कांग्रेसजनो ने जताया विरोध

हरिद्वार 12 जून (कुलभूषण)   नगर निगम वार्ड नम्बर 4 व 5 रामगढ में बनने वाली सडक निर्माण कार्य षुरू कियेे जाने के मौके पर षानिवार को क्षेत्र मे पहुचे  प्रदेष भाजपा अध्यक्ष व नगर विद्यायक मदन कौषिक के सामने   वार्ड नम्बर 4 के पार्षद महावीर वशिष्ठ एवं ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप के नेतृत्व में कांग्रेसजनो ने  अपना विरोध प्रकट किया
पार्षद महावीर वशिष्ठ ने कहा रामगढ़ जिसका अधिकतर क्षेत्र वार्ड नंबर 4 में आता है एवं यहां की समस्याओं को कई बारी सूचना पत्रों के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं लेकिन आज जल्दबाजी में  श्रेय  लेने हेतु सड़क का उद्घाटन रखा गया जिसकी सूचना मुझे नहीं दी गई

जिससे वार्ड में मेरे समर्थकों ने नाराजगी जाहिर करी ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप ने कहा कि यह एक चलन बना दिया गया है के शहर में होने वाले किसी भी विकास कार्य में न तो मेयर को सुचना  दी जाती है  और न ही स्थानीय पार्षद को इस लिए आज हमने स्थानीय लोगों के साथ लेके इस प्रथा का विरोध किया है क्यों की पहले भी यह समस्या सामने आई है भाजपा के लोग श्रेय लेने के लिए जल्दबाजी में उद्घाटन तो कर देते हैं

लेकिन वहां कार्य में होने वाली परेशानी का सामना स्थानीय पार्षद को करना पड़ता है इसलिए आज हम लोगो को ये विरोध का रास्ता चुनना पड़ा एव आगे भी यदि मेयर व् स्थानीय पार्षदो की की अनदेखी होगी तो हम आगे भी ऐसे कार्य का विरोध सड़को पर उतर के करते रहेंगे कार्यकम में मुख्य रूप से महिला प्रदेश सचिव मिथिलेश गिल राजेंद्र कुमार शर्मा नीलम शर्मा अनुज गुप्ता गणेश दत्त प्रशांत शर्मा कुमारी अनु शुभम जोशी शिवम गिरी इंद्र कुमार रतूड़ी भूषण ध्यानी भगवती ध्यानी आदि उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments