देहरादून जिले के मालदेवता में भारी बारिश से तबाही मची है। गुरुवार तड़के भारी बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली तो दूसरी ओर, भारी बारिश ने कई जगह तबाही मचाई है। देहरादून सहित प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश के बाद मलबा आने से कई सड़कें बंद हो गई हैं। चारधाम यात्रा रूट सहित नेशनल हाईवे भी बोल्डर और मलबा आने से जगह-जगह बंद हो गए हैं। देहरादून जिले के मालदेवता में भारी बारिश से तबाही मची है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश की वजह से आए मलबे में दुकानें और घरों को काफी नुकसान पहुंचा है।
उत्तराखंड : राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश, दून के मालदेवता में सड़क पर आया मलबा
देहरादून, उत्तराखंड में गर्मी और उमस के बाद बुधवार रात से हो रही झमाझम बारिश ने एक तरफ तो राज्य वासियों को गर्मी से राहत दी है। वहीं भयंकर बारिश से कई इलाकों में पानी भरने और सड़कों में मलवा आने की खबर है, देहरादून समेत राज्य के कई जिलों में गुरुवार तड़के हुई बारिश के कारण मालदेवता रोड पर मलबा आ गया है जिससे सड़क बाधित हुई है जिसमें किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है उक्त मलबा आने से केवल सड़क मार्ग बाधित हुआ है स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी गई है , मौके पर जेसीबी मशीनें से सड़क खुलवाने का कार्य किया जा रहा है जल्द ही सड़क आवागमन हेतु खोल दी जाएगी। राज्य में पिछले कुछ दिनों से पारे में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है। हरिद्वार में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। शुक्रवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पिछले तीन दिन से दून का पारा 36 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है। इसके अलावा अन्य इलाकों में भी तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। देहरादून, उत्तरकाशी और चमोली में बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं, कुमाऊं के कुछ क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा शुक्रवार और शनिवार को पौड़ी, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत में भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून में प्री मानसून की गति तेज होने के आसार है, राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान की स्थिति :
देहरादून 36.7 25.2
उत्तरकाशी 36.0 22.4
मसूरी 25.0 18.9
टिहरी 27.2 20.8
हरिद्वार 40.5 26.6
जोशीमठ 30.6 15.2
पिथौरागढ़ 31.2 20.4
अल्मोड़ा 33.4 21.6
मुक्तेश्वर 25.2 17.0
नैनीताल 28.6 13.0
यूएसनगर 35.7 29.7
चंपावत 28.8 16.0
Recent Comments