मसूरीं। जिलाधिकारी के निर्देश पर किंक्रेेग स्थित विवादित भारत पेट्रोलियम के ओम फीलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप का नगर पालिका, राजस्व विभाग व भारत पेट्रोलियम के अधिकारियों ने संयुक्त निरीक्षण कर पंप भूमि की नापछाप की गई। जिसकी रिपोर्ट शीघ्र जिलाधिकारी को भेजी जायेगी जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। विगत लंबे समय से विवादों का केंद्र बना ओम फीलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप का जिलाधिकारी के निर्देश पर संयुक्त टीम निरीक्षण किया व नाप छाप की।
मौके पर मौजूद नायब तहसील दार जसपाल राणा ने बताया िकइस पेट्रोल पंप का विवाद उच्च न्यायालय में चल रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने पंप के निरीक्षण के निर्देश दिए जिसके तहत नगर पालिका व भारत पेट्रोलियम के अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण व नापछाप किया गया। ताकि सही स्थित का पता चले इसका निरीक्षण कर लिया है व इसकी फाइनल रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेजी जायेगी। इसमें एमडीडीए से जो नक्शा पास है उससे भी मिलान किया जायेगा।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने कहा कि भारत पेट्रोलियम का पंप की अजय गोयल ने शिकायत की थी जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया व पैमास ले ली है जिसकी संयुक्त रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेजी गई है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका ने कितनी जमीन किराये पर दी है उसकी जांच मौके पर की जा रही है अगर किसी को आपत्ति होगी तो उसकी सुनवाई नगर पालिका में की जायेगी। वहीं भारत पेट्रोलियम के विक्रय अधिकारी नितिन सूद ने बताया कि यहां आने का मकसद जिलाधिकारी के आदेश पर पंप का निरीक्षण था जिसे कर लिया गया है पैमाइश का आदेश था वह कर लिया गया है इसमें रिपोर्ट भेजी जायेगी नक्शा जिलाधिकारी स्वयं देखेंगे तभी आगे की कार्रवाई होगी। मालूम हो कि किंक्रेग स्थित पेट्रोल पंप का विवाद लंबे समय से हाई कोर्ट में चल रहा है।
Recent Comments