देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना कहर धीरे धीरे कम होता जा रहा है, आज बुधवार को राज्य 2991 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जबकि 53 लोगों की मौत हुई है। इसे मिलाकर कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 321337 हो गए हैं, जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 43520 है। आज 4854 लोग ठीक होकर अस्पतालों से डिसचार्ज हुए हैं।
राज्य में वर्तमान में कुल रिकवर मामलों की संख्या 266182 है। अभी तक 6113 लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु हो चुकी है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर 82.84 % हो गयी है। जबकि कोरोना संक्रमण के 464 कन्टेनमेंट ज़ोन है।
जनपदवार बात करें तो आज अल्मोड़ा में 149, बागेश्वर में 68, चमोली में 175 ,चंपावत में 28, देहरादून में 414 , हरिद्वार में 283, नैनीताल में 370, पौड़ी में 194 ,पिथौरागढ़ में 122, रुद्रप्रयाग में 98 ,टिहरी में 196, उधम सिंह नगर में 815 तथा उत्तरकाशी में 79 नए संक्रमित पाए गए हैं |
आज देहरादून में 82 कोरोना संक्रमित क्षेत्र हुए हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 35 , नैनीताल में 45 , पौड़ी में 14 , उत्तरकाशी में 65, उधम सिंह नगर में 55, चम्पावत में 36, चमोली में 18, टिहरी में 55, रुद्रप्रयाग में 25, पिथौरागढ़ मेंं 09, अल्मोड़ा में 23 और बागेश्वर में 2 है।
Recent Comments