देहरादून, कोरोना महामारी के बीच अब राज्य में आज संक्रमितों की संख्या कमी की राहत भरी खबर है, आज राज्य में 2071 नए केस मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 315590 हो गया है जबकि आज 95 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है | सबसे राहत वाली बात यह है कि आज विभिन्न अस्पतालों से 7051 लोग डिस्चार्ज हुए जबकि अभी भी विभिन्न अस्पतालों में 49579 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी 6:30 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 82 बागेश्वर में 32 चमोली में 175 चंपावत में 42 देहरादून में 423 हरिद्वार में 264 नैनीताल में 223 पौड़ी गढ़वाल में 164 पिथौरागढ़ में 64 रुद्रप्रयाग में 114 टिहरी गढ़वाल में 48 उधम सिंह नगर में 355 उत्तरकाशी में 85 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिससे अब तक राज्य में आंकड़ा बढ़कर 315590 हो गया है जबकि अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या कुल 5927 हो चुकी है
राहत की बात यह है कि जिस तरह से राज्य में अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हो रहा है, इधर मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ. बी.डी.जोशी द्वारा अवगत कराया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 250 सैंपल भेजे गयें हैं। अब तक 90482 सैंपल भेजे जा चुकें हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 5350 पॉजिटिव केस आयें हैं, जिनमें से 4425 मरीज अबतक स्वस्थ हो चुके है । शेष 925 संक्रमित मरीजों में से 61 का उपचार कोविड अस्पताल में किया जा रहा हैं, शेष 864 घर में आईसोलशन में हैं तथा 46 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है सूचना प्राप्त होने तक आज जनपद में कोरोना के 72 केस आए हैं। तथा 112 मरीज आज डिस्चार्ज किये गये हैं एवं दो की मृत्यु हुई है।
Recent Comments