नई दिल्ली, एएनआइ। केरल में लॉकडाउन को 30 मई तक बढ़ा दिया गया है। तिरुअनंतपुरम, एर्नाकुलम और त्रिशूर में ट्रिपल लॉकडाउन कल से वापस ले लिया जाएगा क्योंकि यहां कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी आई है। मलप्पुरम में ट्रिपल लॉकडाउन जारी रहेगा। राज्य के बाकि हिस्सों में लॉकडाउन 30 मई तक जारी रहेगा। यह जानकारी केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने दी है।
वहीं, कर्नाटक में 7 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि हमने वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक की, जिसके बाद हमने लॉकडाउन पर फैसला लिया है। 24 मई तक हमारे पास सख्त प्रतिबंध थे। विशेषज्ञों की राय के अनुसार अब हम 7 जून को सुबह 6 बजे तक सख्त प्रतिबंध बढ़ा रहे हैं। बता दें कि कर्नाटक इन दिनों कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। राज्य में कोरोना के कुल मामलों और उससे हुई मौत के मामलों मे से एक-तिहाई राज्य में दूसरी लहर के दौरान यानी पिछले ढाई महीने में सामने आए हैं। दूसरी लहर में बच्चे, किशार और युवक काफी संक्रमित हुए और कई की इससे मौत भी हो गई।
We had a meeting with senior officials and ministers. We have taken a decision on lockdown. We had strict restrictions till 24th May. As per the opinion of experts, we are extending the strict restrictions till 7th June at 6 am: Karnataka CM BS Yediyurappa
(File photo) pic.twitter.com/wZqu2O52G8
— ANI (@ANI) May 21, 2021
केरल में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के करीब तीस हजार नए मामले
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने लॉकडाउन के बढ़ाए जाने का ऐलान करते हुए कोरोना के पिछले 24 घंटे में सामने आए मामलों की भी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 29,673 मामले सामने आ रहे हैं। 41,032 लोग बीमारी से और ठीक हो गए हैं, जबकि इस दौरान 142 लोगों की जान चली गई।
Recent Comments