Thursday, November 28, 2024
HomeNationalदिल्ली : मेट्रो के पास धंसी सड़क, गड्ढे में समा गया पूरा...

दिल्ली : मेट्रो के पास धंसी सड़क, गड्ढे में समा गया पूरा ट्रक, देखिये वीडियो

नयी दिल्ली, राजधानी दिल्ली में एक दिन पहले हुई भारी बारिश के कारण धनसा स्टैंड मेट्रो स्टेशन के नजदीक फुटपाथ के साथ सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया जिसमें एक ट्रक पलट गया। इसके बाद दिल्ली के परिवहन मंत्री ने घटना के जांच के आदेश दिये। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। परिवहन विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बृहस्पतिवार को धनसा स्टैंड मेट्रो स्टेशन और खैरा क्रॉसिंग पर डीएमआरसी निर्माण स्थल का दौरा किया, जहां कल रात भारी बारिश के दौरान सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया था जिससे आसपास की इमारतों को नुकसान पहुंचा।’

बयान में कहा गया है कि सड़क धंसने से बने गड्ढे में वहां से गुजर रहा एक ट्रक में गिर गया लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार भीषण चक्रवाती तूफान ताउते के प्रभाव के कारण दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 119.3 मिलीमीटर बारिश हुई है। इससे मई के सभी पहले के रिकार्ड टूट गए। पुलिस के मुताबिक बुधवार देर रात इस हादसे के बारे में जानकारी मिली,
भारी बारिश के कारण सड़क का एक हिस्सा धंस गया जिसके कारण बारिश का पानी आस-पास की कई दुकानों और इमारतों में घुस गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘एक ट्रक धंसी हुई सड़क के हिस्से में गिर गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।’’ उन्होंने बताया कि प्राधिकारियों द्वारा ट्रक को बाहर निकाल दिया गया और इस बारे में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल को भी जानकारी दे दी गयी। आस-पास की तीन इमारतों में रहने वाले लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम के इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘‘बुधवार देर रात भारी बारिश के कारण एक नाला टूट गया जिसकी वजह से धनसा स्टैंड मेट्रो स्टेशन के नजदीक खैरा रोड पर फुटपाथ समेत सड़क का एक हिस्सा धंस गया।’’ इस हादसे के कारण पास की एक इमारत को भी नुकसान पहुंचा है। इसमें किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है और मरम्मत कार्य की निगरानी के लिए डीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments