देहरादून, राजपुर रोड स्थित कालसन रेस्टोरेंट में आग लग गई। कर्मचारियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल की टीम के पहुंचने से पहले ही आग बुझा ली गई थी।
डालनवाला कोतवाली क्षेत्र का कालसन रेस्टोरेंट कोरोना कर्फ्यू में होम डिलीवरी के चलते खुला था। दोपहर में अचानक किचन से धुंआ उठने लगा। धीरे-धीरे आग की लपटें बढ़नी शुरू हो गईं, जिसने किचन में रखे सामान को चपेट में ले लिया। यह देखकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
कर्मचारियों ने पानी और फायर एक्सटिंगविशर से आग को काबू करने की कोशिश की। साथ ही दमकल विभाग को भी सूचना दी। दमकल की टीम की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही कर्मचारियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अग्नशिमन अधिकारी सुरेश चंद्र रवि ने बताया कि दमकल की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। कर्मचारियों ने आग को बुझा लिया था। करीब ढाई से तीन लाख का नुकसान होने की आशंका है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
Recent Comments