हरिद्वार 18 मई (कुलभूषण) गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य केंद्र खुल गया है जिसमे एक डॉक्टर की नियुक्ति कर दी है।आक्सीजन सिलेंडरएदवाईयां औऱ बैड की व्यवस्था कर दी गयी। गुरुकुल के निवासियों के लिए कोरोना काल मे गुरुकुल प्रशासन द्वारा अच्छी पहल की है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामन्त्री विनय आर्य ने आर्यसमाज अमेरिका नॉर्थन के माध्यम से ऑक्सीजन कंसल्टर मशीन को आज दिल्ली से हेल्थ सेंटर गुरुकुल को भेजा गया है।कुलपति प्रो शास्त्री ने इस मशीन का उदघाट्न कर गुरुकुल की सेवा के लिये समर्पित करते हुए विनय आर्य को शुभकामनाएं दी।
कुलसचिव प्रो वीके सिंह ने बताया कि इस हेल्थ सेंटर खोलने का उददेषय विष्वविद्यालय परिसर में रहने वाले परिजनो व अन्य कर्मचरियो को चिकित्सा सुविधाए उपलब्ध कराना है हेत्थ सेंटर खुलने से सभी कर्मचारियो के परिजनो को यहां पर ही उपचारआसानी से मिल सकेगा। बहुत जल्दी एक एम्बुलेंस भी खरीदी जा रही है।एम्बुलेंस खरीदने में विश्व विद्यालय के शिक्षक और कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन दिया है उससे एम्बुलेंस भी हमारे पास हो जाएंगी।फिलहाल इस हेल्थ सेंटर को शुरू किया है ।
विश्वविद्यालय के वित्तधिकारी प्रो एस के श्रीवास्तव ने कहा कि हेल्थ सेंटर को भव्य बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
Recent Comments