Tuesday, November 26, 2024
HomeUncategorizedजनपद प्रभारी मंत्री व गन्ना विकास राज्य मंत्री ने डॉ नरेश चौधरी...

जनपद प्रभारी मंत्री व गन्ना विकास राज्य मंत्री ने डॉ नरेश चौधरी काे किया सम्मानित

हरिद्वार मई 16 ( कुलभूषण)   ऋशिकुल आयुर्वेद कालेज के प्रोफेसर  व इण्डियन रेडक्रास के सचिव डा नरेष चैघरी को कोविड 19 के चलते उनके द्वारा किये गये कार्यो के लिए कोरोना वारियर के रूप में हरिद्वार जनपद के प्रभारी कैबनेट मंत्री सतपाल महाराज व प्रदेष के गन्ना विकासव चीनी राज्य मंत्री स्वामी यतीष्वरानंद ने संयुक्त रूपसे सम्मनित किया

कोविड19 महामारी ने जैसे ही जनपद हरिद्वार में दस्तक दीए उसी दिन से पूर्व की आपदाओं में किये गये उल्लेखनीय कार्यों के अनुभवो को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न दायित्व यथा मेडिकल सुविधाओं एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के प्रबन्धन हेतु प्रभारी प्रशिक्षण प्रभारी प्रवासियों को गंतव्य स्थानों तक पहुंचाने के लिये सुगम व्यवस्थाओं हेतु बनाये गये

हेल्प डेस्कों के प्रभारी नाना नानी दादादादी सुरक्षित अभियान के नोडल अधिकारी  कोरोना रोगी भर्ती के नोडल अधिकारी आदि विभिन्न दायित्व जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा डा0 नरेश चौधरी को दिये गये। इन सभी दायित्वों का निर्वहन डा नरेश चौधरी द्वारा पूर्व निष्ठा एवं कर्मठता पूर्वक किया जा रहा है।  वैक्सीनेशन का कार्य जनपद हरिद्वार में प्रारम्भ होने के प्रथम दिन से ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में स्थापित 12 वैक्सीनेशन सेन्टर का नोडल अधिकारी का दायित्व भी डा  नरेश चौधरी को दिया गया

उक्त वैक्सीन सेन्टरों पर हेल्थ वर्करसए फ्रंट लाईन वर्करसए कुम्भ मेला फ्रन्ट लाईन वर्करसए पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलए साधु संतोंए स्वयं सेवकोंए वरिष्ट नागरिक एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों को वैक्सीन लगायी जा रही हैए जिसमें डा  नरेश चौधरी अपनी रेड क्रास टीम के साथ बढ चढकर वैक्सीनेशन का कार्य उत्कृष्ट रूप से करा रहें है।  पर्यटन एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने डा0 नरेश चैधरी को सम्मानित करते हुए कहा कि कोविड.19 जैसी वैश्विक भीषण महामारी में समर्पण भावना से उत्कृष्ठ कार्य करने के लिये सम्मानित किया जाना गौरव की बात हैए उक्त प्रकार के सम्मान से अन्य अधिकारियों एवं स्वयं सेवकों को भी प्रेरणा मिलती है कि यदि आपदाओं में दृढ संकल्प से अगर कोई कार्य किया जाये तो बडी से बडी आपदा महामारी को नियंत्रित करते हुए

बचा जा सकता है। पर्यटन एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि डा  नरेश चैधरी को एक साथ उत्तराखण्ड शासन के दो मंत्रियों द्वारा सम्मानित किया गया है जिससे अब डा  नरेश चौधरी दोगुनी ऊर्जा से भविष्य में भी जनसमाज की सेवा करेंगे और अन्य अधिकारियों एवं स्वयं सेवकों के लिये प्रेरणा स्त्रोत होंगे।

गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री यतीश्वरानंद ने कहा कि डा0 नरेश चौधरी के सेवा कार्यों को मैंने वर्षों से देखा है और वे अपने उल्लेखनीय सेवा कार्यों से जनपद हरिद्वार का तो नाम रोशन करते हीं हैं और इसके साथ ही डा नरेश चौधरी द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों से हमारे उत्तराखण्ड प्रदेश का भी नाम रोशन होता है।डा  नरेश चौधरी को पूर्व में भी उत्कृष्ठ उल्लेखनीय कार्यों के लिए  राष्ट्रपति  राज्यपाल उत्तराखण्ड शासन के मुख्यमंत्रियों  कैबिनेट मंत्रियों एवं उच्च अधिकारियों द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो  डा सुनील कुमार जोशी ने विशेष रूप से डा नरेश चौधरी को बधाई देते हुये कहा कि डा नरेश चौधरी के उत्कृष्ट कार्यों के लिये प्राप्त सम्मान से उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय का भी गौरव बढा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments