Wednesday, November 27, 2024
HomeTrending Nowकोरोना अपडेट : उत्तराखंड में आज 180 संक्रमितों की मौत, 5890 नए...

कोरोना अपडेट : उत्तराखंड में आज 180 संक्रमितों की मौत, 5890 नए मामले आये सामने

देहरादून, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आज भी कोई राहत की खबर नही हैं, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार 9 मई को 5890 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2731 ठीक हुए हैं। वहीं, 180 की मौत हुई है। राज्य में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 244273 हो गई है। हालांकि, इनमें से 161634 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 74114 केस एक्टिव हैं, जबकि 3728 की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं, 4797 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं।

राज्य में संक्रमण दर भी अब 20 से ऊपर बनी हुई और बीते 24 घंटे में यह आंकड़ा 21.34 फीसद रहा है। रुद्रप्रयाग व ऊधमसिंह नगर में संक्रमण दर सर्वाधिक क्रमश: 33.95 व 32.62 फीसद रही। सबसे कम संक्रमण दर अल्मोड़ा में सात फीसद दर्ज की गई और 8.56 फीसद के साथ दूसरे नंबर पर हरिद्वार रहा। हालांकि, हरिद्वार की संक्रमण दर पर विश्लेषक लगातार सवाल उठा रहे हैं और ऑडिट की मांग कर रहे हैं।

उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी 6:30 के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 80 बागेश्वर में पांच चमोली में 229 चंपावत में 73 देहरादून में 2419 हरिद्वार में 733 नैनीताल में 232 पौड़ी गढ़वाल में 272 पिथौरागढ़ में 215 रुद्रप्रयाग में 73 टिहरी गढ़वाल में 415 उधम सिंह नगर में 919 उत्तरकाशी में 225 कोरोना से पीड़ित मरीज मिले हैं इस तरह राज्य में अब तक कुल 244273 लोग इस संक्रमण का शिकार हुए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments