देहरादून, राज्य इस कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है, लोगों को कोविड की गाइडलाइन के प्रति हर रोज जागरूक किया जा रहा है, परन्तु लोग हैं कि मानते नहीं, बिना हैलमेट निकल पड़ते हैं सैर सपाटा करने, इस दौरान एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जी हां, यह वीडियो देहरादून के जोगीवाला का बताया जा रहा है। इसमें ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल जब सामने से स्कूटी पर बिना हैलमेट सवार युवकों को रोकने गया तो युवकों ने कांस्टेबल को टक्कर मार दी। टक्कर से कांस्टेबल सड़क पर गिर गया। गनीमत रही की कांस्टेबल की जान बच गई। आसपास में चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मचारियों ने कांस्टेबल को उठाया। वही पुलिस ने स्कूटी को सीज कर दिया है। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
#Dehradun के जोगीवाला में कांस्टेबल बिना हेलमेट सवार युवकों को रोकने गया, तो उन्होंने उसे टक्कर मार दी। टक्कर से कांस्टेबल सड़क पर गिर गया। गनीमत रही की उसकी जान बच गई। आसपास चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों ने कांस्टेबल को उठाया और स्कूटी सीज दी है। @JagranNews @uttarakhandcops pic.twitter.com/JHgpY3EEBJ
— amit singh (@Join_AmitSingh) May 5, 2021
Recent Comments