Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandवरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी उक्रांद नेता अवतार सिंह राणा पंच तत्व में विलीन

वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी उक्रांद नेता अवतार सिंह राणा पंच तत्व में विलीन

” कोविड गाईडलाईन के अनुसार हरिद्वार में हुआ दाह संस्कार उक्रादं की ओर से दल के महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धाजंलि। विभिन्न राजनीतिक दलों ने जताया शोक”

(रुद्रप्रयाग/ देहरादून)- उत्तराखंड आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ उक्रांद नेता व राज्य आंदोलनकारी अवतार सिहं राणा का आज प्रातः जोलीग्रांट में निधन हो गया है। वे कुछ दिनों से मस्तिष्काघात के कारण हिमालयन अस्पताल जौली ग्रांट में उपचाराधीन थे। उनकी मृत्यु की सूचना पर उत्तराखंड क्रान्ति दल , उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सहित उनके गृह जनपद रुद्रप्रयाग में शोक की लहर दौड़ गई। आज कोविड नियमों की गाईडलाईन के बीच उनका अंतिम संस्कार खड़खड़ी हरिद्वार मे किया गया इस अवसर पर उक्रादं की ओर से दल के महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ने उन्हे पुष्पांजलि अर्पित की।

75 वर्षीय अवतार सिहं राणा मूल रुप से रुद्रप्रयाग जनपद के रुमसी गॉव के निवासी थे। उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शुरुआती दौर से वे पृथक राज्य निर्माण आंदोलन में लगातार सक्रिय रहे मुजफ्फरनगर नगर कांड के बाद थम से गये उत्तराखंड आंदोलन को नई दिशा देने वाले श्रीयंत्र टापू आंदोलन में उनकी सक्रियता इतनी अधिक रही कि वे शासन प्रशासन की नजरों मे आ गये इस दौरान उन्हें जेल की सजा काटनी पड़ी ।

वे उत्तराखंड क्रान्ति दल से ताउम्र जुड़े रहे व दल के चमोली व रुद्रप्रयाग जिलाध्यक्ष सहित संगठन के कई जिम्मेदार पदों पर रहे। जनपद रुद्रप्रयाग की बात करें तो अवतार सिंह राणा आंदोलनों के पर्याय थे। जनपद में उनके नेतृत्व में सड़को सहित आम जन समस्याओं के कई आंदोलन लड़े गये। वे जिला पंचायत रुद्रप्रयाग के सदस्य भी रहे। उनके निधन पर उक्रादं के केन्द्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट, वरिष्ठ नेता काशी सिहं ऐरी, डा. नारायण सिहं जंतवाल, त्रिवेन्द्र पंवार, बी.डी रतूड़ी, पुष्पेश त्रिपाठी सहित दल के कार्यकर्ताओं ने शोक जताया।
वहीं राज्य आंदोलनकारी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप, राज्य आंदोलनकारी डा. शक्तिशैल कप्रवाण, काग्रेश नेता सूरज नेगी, काग्रेंस नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य बीरेन्द्र बुटोला, गढ़वाल विश्व विद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लक्झमण सिहं रावत पूर्व जिला पंचायत अध्यझ व भाजपा नेता चंडी प्रसाद भट्, वाचस्पति सेमवाल, भाजपा जिला महामंत्री विक्रम सिहं कंडारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बीर सिहं बुडेरा, नगर पंचायत अगस्त्य मुनी की अध्यझ अरुणा बैंजवाल, वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी कर्मचारी नेता मानवेन्द्र बर्तवाल आदि ने शोक जताया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments