देहरादून, प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कालेज, श्रीनगर गढ़वाल में खुलने वाले 30 बेड के अस्पताल की वेबिनार के माध्यम से समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि 20 दिन के भीतर अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा किया जाए।
डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर मेडिकल कालेज में पौड़ी गढ़वाल चमोली, रुद्रप्रयाग व टिहरी गढ़वाल के लोग कोरोना संक्रमित होने पर इलाज कराने आ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने श्रीनगर मेडिकल कालेज में आइसीयू युक्त 30 बेड का अस्पताल खोलने के लिए करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इस काम को केंद्र सरकार के उपक्रम एचएलएल को दिया गया है।
उधर, कंपनी के अधिकारियों ने समीक्षा बैठक में बताया कि अस्पताल के लिए उपकरण खरीद लिए गए हैं। कोविड की वजह से मजदूर मिलने में थोड़ी दिक्कत हो रही है। डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि तीन दिन बाद जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल के साथ श्रीनगर मेडिकल कालेज का दौरा करेंगे और अस्पताल बनने में आ रही अड़चनों को दूर करेंगे।
उन्होंने चिकित्सा शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह हॉस्पिटल निर्माण कार्य की समयबद्ध मॉनीटरिंग करें। बैठक में चिकित्सा शिक्षा निदेशालय के अधिकारी, श्रीनगर मेडिकल कालेज के प्राचार्य और एचएलएल कंपनी के अधिकारी शामिल हुए।
Recent Comments