नई दिल्ली. देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के बढ़ते मामलों को काबू करने के लिए देश के कई राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) और नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) का सहारा लिया गया है. ऐसे में सामान्य आवाजाही प्रभावित हुई है. इसे देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने भी कई ट्रेनें रद्द करने का फैसला किया है. दक्षिण मध्य रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द (Canceled Trains) कर दिया है, जबकि कुछ को री-शेड्यूल किया है. वहीं, सेंट्रल रेलवे (Central Railways) ने भी कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इनमें से कुछ ट्रेनें 1 जून तक रद्द रहेंगी.
सेंट्रल रेलवे ने कई ट्रेनें कीं रद्द
सेंट्रल रेलवे ने 27 अप्रैल से 11 मई के बीच चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. इन ट्रेनों में यात्रियों की कमी के चलते यह फैसला लिया गया है. रेलवे की ओर से बताया गया है कि कोरोना वायरस की मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए और कम यात्रियों के कारण 40 रेलसेवाओं को अगले आदेश तक रद्द किया जा रहा है. रेलवे ने बताया कि ट्रेन संख्या 02109/02110 मुंबई-मनमाड-मुंबई स्पेशल 27 अप्रैल से 10 मई तक रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 02015/02016 मुंबई-पुणे-मुंबई स्पेशल 27 अप्रैल से 10 मई तक रद्द रहेगी. इसके अलावा ट्रेन 02113 पुणे-नागपुर 28 अप्रैल से 10 मई तक और ट्रेन 02114 नागपुर-पुणे 27 अप्रैल से 9 मई तक रद्द रहेगी.
ट्रेनें भी अगले रहेंगी कैसिंल>> ट्रेन संख्या 02189 मुंबई-नागपुर स्पेशल 28 अप्रैल से लेकर 11 मई और ट्रेन 02190नागपुर-मुंबई स्पेशल 27 अप्रैल से 10 मई के बीच नहीं चलेगी.>> ट्रेन संख्या 02207 मुंबई-लातूर 27 अप्रैल से 10 मई तक और ट्रेन 02208 लातूर-मुंबई 28 अप्रैल से 11 मई तक रद्द रहेंगी. ये ट्रेनें हफ्ते में चार दिन चलती हैं.>> ट्रेन संख्या 02115 मुंबई-सोलापुर स्पेशल 28 अप्रैल से 11 मई तक और ट्रेन 02116 सोलापुर-मुंबई स्पेशल 27 अप्रैल से 10 मई तक रद्द रहेंगी.>> ट्रेन संख्या 01411 मुंबई-कोल्हापुर स्पेशल 28 अप्रैल से 11 मई तक और ट्रेन 01412 कोल्हापुर-मुंबई स्पेशल 27 अप्रैल से 10 मई तक नहीं चलेंगी.>> ट्रेन संख्या 02111 मुंबई-अमरावती स्पेशल 28 अप्रैल से 11 मई तक और 02112 अमरावती-मुंबई स्पेशल 27 अप्रैल से 10 मई तक रद्द रहेंगी.>> ट्रेन संख्या 02271 मुंबई-जालना स्पेशल 27 अप्रैल से10 मई तक और ट्रेन 02272 जालना-मुंबई स्पेशल 28 अप्रैल से 11 मई तक रद्द रहेगी.>> ट्रेन संख्या 02043 मुंबई-बीदर 28 अप्रैल से 8 मई तक और ट्रेन 02044 बीदर-मुंबई 29 अप्रैल से 9 मई तक रद्द रहेगी. ये ट्रेनें हफ्ते में तीन दिन चलती हैं
Trains cancelled due to poor occupancy during the period mentioned against each. pic.twitter.com/0M5CcuuKrB
— Central Railway (@Central_Railway) April 26, 2021
दक्षिण मध्य रेलवे ने भी कीं रद्ददक्षिण केंद्रीय रेलवे ने कम यात्रियों के चलते कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. वहीं, ट्रेन 07229 तिरुवनंतपुरम-सिकंदराबाद को री-शेड्यूल किया गया है. पहले यह ट्रेन सुबह 7 बजे तिरुवनंतपुरम से खुलती थी. अब यह 28 अप्रैल से 12 मई तक (रविवार को छोड़कर) सुबह 09:30 बजे चलेगी. इसके अलावा दक्षिण केंद्रीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों को 26 अप्रैल से 1 जून तक के लिया रद्द कर दिया है. आइए देखते हैं इसकी पूरी सूची.
> ट्रेन संख्या 07241 नरसापुर से निदादावोलू और ट्रेन 07242 निदादावोलु से नरसापुर 28 अप्रैल से 31 मई के बीच रद्द रहेंगी.
>> ट्रेन संख्या 07010 सिकंदराबाद से बीदर और ट्रेन 07009 बीदर से हैदराबाद 28 अप्रैल से 31 मई के बीच रद्द रहेंगी.
>> ट्रेन संख्या 07027 सिकंदराबाद से कुरनूल सिटी 28 अप्रैल से 31 मई तक और ट्रेन 07028 कुरनूल सिटी से सिकंदराबाद 29 अप्रैल से 1 जून तक नहीं चलेंगी.
>> ट्रेन संख्या 01065 मैसूर से रेनिगुंटा 30 अप्रैल से 28 मई तक और ट्रेन 01066 रेनिगुंटा से मैसूर 1 मई से 29 मई तक रद्द रहेंगी.
>> ट्रेन संख्या 02235 सिकंदराबाद से मुंबई एलटीटी 30 अप्रैल से 28 मई तक और ट्रेन 02236 मुंबई एलटीटी से सिकंदराबाद 1 मई से 29 मई के बीच रद्द रहेगी.
>> ट्रेन संख्या 02271 मुंबई सीएसटी से जालना 27 अप्रैल से 10 मई तक और ट्रेन 02272 जालना से मुंबई सीएसटी 28 अप्रैल से 11 मई तक रद्द रहेगी.
>> ट्रेन संख्या 02043 मुंबई सीएसटी से बीदर 28 अप्रैल से 8 मई तक और ट्रेन 02044 बीदर से मुंबई सीएसटी 29 अप्रैल से 9 मई तक रद्द रहेगी.
>> ट्रेन संख्या 01404 छत्रपति शाहूमहाराज टर्मिनल कोल्हापुर से नागपुर 26 अप्रैल से 10 मई तक और ट्रेन 01403 नागपुर से छत्रपति शाहूमहाराज टर्मिनल कोल्हापुर 27 अप्रैल से 11 मई तक रद्द रहेगी.
Cancellation of Trains and Rescheduling @RailMinIndia pic.twitter.com/JYyczPzcWk
— South Central Railway (@SCRailwayIndia) April 26, 2021
Recent Comments