देहरादून, उत्तराखंड के विकास में हडको सार्थक सहभागिता के साथ सरकार को पूर्ण सहयोग करेगा, यह बात नये क्षेत्रीय प्रमुख हडको, संजय भार्गव ने आज पदभार ग्रहण करते हुये कही। हडको जो शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत आता है। इस अवसर पर भार्गव ने बताया कि कोरोना काल में हडको द्वारा राज्य सरकार को विकास योजनाओं में सक्रिय रूप से योगदान दिया जाएगा।
भार्गव ने कहा उनकी प्राथमिकता राज्य के आधार भूत इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर एवम् आवास क्षेत्र की योजनाओं को सही तरीके से क्रियान्वित कराने पर विशेष जोर रहेगा। संजय भार्गव को उत्तराखंड राज्य में परियोजनाओं का काफी अच्छा अनुभव है साथ ही उन्होने ने देश के विभिन्न राज्यों में पिछले 27 वर्षों से मुंबई, जयपुर एवं दिल्ली में मुख्यालय में कार्य का अनुभाव का अच्छा अनुभाव भी है। वर्तमान परिवर्तन में संजय भार्गव को क्षेत्रीय प्रमुख का दायित्व दिया जाने से राज्य में हडको के विकास के सहयोग में नई गति मिलेगी ।
संजय भार्गव विभिन्न सामाजिक एवं प्रोफेशनल सगठनों के भी सक्रिय सदस्य है जिसमे पब्लिक रिलेशनसाइटी, आर्ट ऑफ लिविंग, इको ग्रुप जिसका सामाजिक कार्यों में भी उनका सक्रिय सहयोग रहता है।
Recent Comments