ऋषिकेश, राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने 10 मई से शुरू होने वाली हेमकुंड साहिब की यात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया है। यात्रा की अगली तारीख पर आगे फैसला होगा। श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए हेमकुंड यात्रा को शुरू कर पाना संभव नहीं हो रहा है।
उन्होंने कहा कि संक्रमण के खतरे को देखते हुए गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने यात्रा को स्थगित कर दिया है। अब अगली तिथि स्थिति सामान्य होने के बाद घोषित की जाएगी। उत्तराखंड में पांचवें धाम के रूप में विख्यात सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 10 मई को खोले जाने तय थे। हेमकुंड यात्रा को लेकर मैनेजमेंट ट्रस्ट ने सभी तैयारियां पूरी कर दी थी। आठ मई को ऋषिकेश से पहला जत्था भी रवाना हो रहा था। उधर, यात्रा मार्ग पर हेमकुंड साहिब जाने के लिए सेना भी मार्ग को दुरुस्त करने में जुटी हुई थी, प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए मैनेजमेंट ट्रस्ट ने फिलहाल यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया है। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बिन्द्रा ने बताया कि इस संबंध में विभिन्न प्रदेशों से आने वाली संगतों और श्रद्धालुओं को भी विभिन्न माध्यमों से संदेश पहुंचाया जा रहा है।
Recent Comments